Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

15 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

डीएम ने कचड़ा प्रबंधन में जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक टीम को किया रवाना

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शनिवार को जिला अतिथिगृह, मधुबनी के परिसर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के द्वारा ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन हेतु में लोगों में जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, श्री रंजीत कुमार, जिला सलाहकार, आई0ई0सी0, सुश्री अमृता कुमारी, श्री अमृता भारती, प्रखंड समन्वयक, रहिका, श्रीमती रूबी कुमारी, प्रखंड समन्व्यक, पंडौल, श्री राकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक, कलुआही समेत अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मधुबनी जिला के चार ग्राम पंचायतों यथा-बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत, कलुआही के पुरसौलिया पंचायत, राजनगर के महिनाथपुर तथा बाबूबरही प्रखंड के घमौड़ा पंचायत का चयन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किया गया है। लोगों में जनजागृति लाने के लिए ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा ठोस एवं तरह कचड़ा प्रबंधन पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उक्त सभी पंचायतो के वार्ड/टोलों में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मधुबनी के उक्त पंचायतों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा माॅडल पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है। इसके प्रचार रथ के माध्यम से गांव के लोगों को ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जायेगी। ग्राम पंचायत द्वारा हर घर में हरा एवं नीले रंग के दो कूड़ेदान दिये जायेंगे।

लोगों को घर से उत्पन्न होने वाले जैविक कचड़ा हरे कूड़ेदान में एवं अजैविक कचड़ा नीले कूड़ेदान में अलग-अलग रखने को कहा जायेगा। जैविक कचड़े से खाद एवं अजैविक कचड़े को रिसाईकल कर पुनः उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जायेगा। उन्हें यह भी बताया जायेगा कि कचड़ा व्यर्थ की चीजें नहीं बल्कि समाधान है, यह नजरिया विकसित किया जायेगा। कचड़े को अलग-अलग करने की तरकीब बताने एवं उनका प्रबंधन कर उचित निपटारा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा।

चयनित ग्राम पंचायतों में प्रत्येक वार्ड में दो स्वच्छता मित्र एवं प्रत्येक पंचायत में एक स्वच्छता सुपरवाईजर होंगे। प्रबंधन मुखिया पंचायत के क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष होंगे। कचड़ा प्रबंधन के अंतर्गत सबसे पहले ग्राम पंचायत में कचड़ की प्रकृति एवं मात्रा एवं समस्याओं के आकलन के लिए घर-घर सर्वे कर कार्ययोजना बनाई जायेगी। इसके आधार पर प्रखंड एवं जिला स्तर पर अनुमोदन के बाद राज्य को कार्ययोजना भेजी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा आबादी के अनुसार कचड़ा प्रबंधन के लिए हर गांव को अलग से राशि भेजी जायेगी। ग्रामीणों को प्रत्येक घर के हिसाब से कचड़ा पृथक्करण के लिए हरा एवं नीले रंग के दो कूड़ेदान दिये जायेंगे।

बैटरी रिक्सा या ठेले से द्वारा घर-घर कचड़ा संग्रह किया जायेगा। ग्राम पंचायत भूमि चिन्हित कर कचड़े के प्रबंधन के लिए प्रसंस्करण केन्द्र खोला जायेगा। यहां जैविक कचड़े से खाद बनाया जायेगा एवं अजैविक कचड़े को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर रिसाईकल हेतु बेचा जायेगा। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उक्त पंचायतों में कार्य प्रारंभ किया जायेगा साथ ही चरणबद्ध तरीके से अन्य ग्राम पंचायतों में भी कार्य प्रारंभ किया जायेगा, जिससे कि समुचित अपषिष्ट प्रबंधन से ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर तथा लोगों एवं पंचायतों के द्वारा कचड़ा प्रबंधन के माध्यम से आमदनी भी की जा सकें।

9 लिटर नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के लौकही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधरामंठ थाना ने शुक्रवार को 30 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर‌ को नरेंद्रपुर चौक के निकट गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के जिरोगा गांव निवासी चंदन मुखिया (59वर्ष) के रूप में की गई है। गिरफ्तार  तस्कर को पुलिस ने काण्ड संख्या-17/20 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अवैध बालू उत्खनन मामले में जेसीबी,पोकलेन जब्त, पांच गिरफ्तार

madhubani news मधुबनी : अवैध बालू उत्खनन को लेकर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की  देर रात जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी एवं जयनगर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के साथ जयनगर बस्ती पंचायत के फरदाही निकट कमला नदी में छापेमारी की गई।

वहाँ मौके से अवैध बालू लदे चार डंपर, एक ट्रेक्टर, एक पोकलेन, जेसीबी मशीन जब्त किया गया और इसके साथ ही पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों में तीन ड्राइवर हैं  और दो स्थानीय लोग भी हैं। जिनकी चिकित्सीय जांच में शराब पीने की भी पुष्टि हुई है।

पकड़े गए तीन ड्राइवर में मुजफ्फरपुर के गायघाट निवासी श्रवण कुमार, पारू निवासी उमाशंकर राय, सीतामढ़ी के चारूबटिया निवासी नागेंद्र साह है।

वहीं जानकारी देते हुए जयनगर अपर थानेदार सत्यनारायण सारंग ने बताया कि इन गिरफ्तार हुए सभी लोगों पर माइंस एक्ट, शराब अधिनियम एक्ट के अलावा सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने एवं कुछ और अज्ञात लोगों के खिलाफ भी इन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। हालांकि प्रशासन की घेराबंदी देख कुछ लोग भागने में सफल रहे। यह एफआईआर जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार के बयान पर हुआ है।

इस छापेमारी दल के जयनगर एसडीएम, जयनगर डीएसपी, जयनगर अपर थानाध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिंह के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल थे। इधर इस करवाई से अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस बाबत जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि बालू उत्खनन के लिए अभी तक कोई टेंडर नही हुआ है, इसलिए ये सब गैर-कानूनी है। आगे भी ऐसी करवाई जारी रहेगी।

एबीवीपी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा नेताओं एवं अन्य सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

जयनगर क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने शहीद चौक स्थित शहिद स्मारक पर एकत्रित होकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में दीप जलाकर व एक मिनट का मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजली दी। इसके बाद इन्कलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ राष्टगान भी गया। इसके बाद पूरे शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण जैसे पुरुषोत्तम गुप्ता, नरेंद्र कुमार उर्फ उद्धव कुंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, राजीव गुप्ता, अमित मांझी, विवेक ठाकुर, सुमन सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज साह, सूड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित राउत, विश्वास मांझी, लक्ष्मी कुमारी, पूर्व छत्रसंघ पदाधिकारी अमित राउत, संतोष गुप्ता, सोनू गुप्ता, पप्पू कुमार पूर्वे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मोर्निंग वाक ग्रुप ने जवानों को दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जयनगर में शुक्रवार को सैकड़ों युवओं ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओं के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

जयनगर क्षेत्र के सैकड़ों युवा ने भारत-नेपाल सीमा के तट पर स्थित ब्लडीहा गॉव में एकत्रित होकर शहीदों की याद में दीपक जलाकर व एक मिनट का मौन रहकर व इन्कलाब जिंदाबाद आदि के नारे लगाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर सूड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित राउत, हिरेन पासवान, बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक सह समाजसेवी), दीपक सिंह, संतोष कुमार, मनीष कुमार रोहिता, प्रिंस कुमार यादव, पुरुषोत्तम कुमार यादव, प्रशांत झा, अरुण यादव, अरूण झुनझुनवाला, लक्ष्मण यादव, विवेक ठाकुर, सुमन कुमार, धीरज साह, अशोक कुमार, दिनेश यादव, रवि गुप्ता, नबल किशोर कुमार, अरुण यादव, मोहम्मद लालू, अमित कुमार रोहिता, अजीत कुमार रोहिता, ललित कुमार रोहिता, छोटू, सचिता यादव, अमित कुमार, रंजन कुमार, मोहम्मद लुमान, बलराम कुमार, कृष्णा कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

युवा कांग्रेस ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

madhubani news मधुबनी : झंझारपुर में युवा काँग्रेस के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

तिरंगा यात्रा झंझारपुर लँगड़ा चौक से निकाला गया जो अनुमंडल कार्यालय स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई।

इस तिरंगा यात्रा में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ० मदन मोहन झा शामिल हुए। अंबेडकर स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जंहा पुलवामा के शहीद सपूतों के कुर्बानी को कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष जयन्त सिंह कर रहे थे।

इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव निशांत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कौशल राजपूत, नीतीश झा, नरेंद्र झा, सुजित ठाकुर, अरुण यादव, अमरेश कुमार, राजा कुमार, अमित, ज्ञानेंद्र, पवन साहु, कुन्दन, गोपाल मंडल, आनंद झा, मोनू ठाकुर, कुलवीर, सचिन, रोहित सहित अन्य कई युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सशस्त्र सीमाबल ने जनकल्याणकारी योजनाओं का किया उद्घाटन

madhubani news मधुबनी : लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में 18वीं सशस्त्र सीमाबल के द्वारा जनकल्याणकारी, समाजिक चेतना एंव जन सहभागिता कार्यक्रम का उदघाटन।

अंचलअधिकारी अजित लाल दास, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य नवल किशोर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश दास, पूर्व मुखिया सत्य देव प्रसाद उर्फ फनी लाल कामत, प्रमुख प्रमिला देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता सत्य नारायण साफी, सरपंच बीरेन्द्र कुमार यादव, एसएसवी के सहायक नायक प्रणव शुक्ला, डा० ब्रजेश कुमार, डा० विकास कुमार के द्वारा किया गया।

इस कार्य क्रम में स्कूली बच्चो के द्वारा कई देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं, असहाय व निर्धन लोगों के बीच कृषि यंत्र व दवा का मुफ्त वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के संचालन में नेहरू युवा कल्व के स्वंयसेवक राकेश कुमार चौधरी एंव विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार यादव, संतोष दास एंव सीता राम ठाकुर का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में लोगों की सराहनीय उपस्थित रही।

हथियार के दम पर युवक से 50 हजार लूटी

madhubani news मधुबनी : हरलाखी के खिरहर थाना क्षेत्र के भाला बेंगरा गांव निवासी रंजीत कुमार मेहता से अपराधियों ने पिस्तौल दिखा व मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है।

पीएचसी उमगांव में ईलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि गुरुवार को अपने दुकान का समान लेने बेनिपट्टी जा रहे थे। उसी क्रम में बेनिपट्टी से पहले गैबीपुर में जिरौल गांव निवासी रामपृत साह, विनोद साह, सुधीर कुमार  साह, भाग्य नारायण साह चारों व्यक्ति ने घेरकर मारपीट किया और पिस्तौल सटाकर जेब से पचास हजार रुपया और सोना का अंगूठी छीन ली।

पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो चाकु से घायल कर  बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया। जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने पीड़ित को पीएचसी उमगांव लाकर भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक फर्द बयान की प्रक्रिया चल रही थी।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में छात्रों को किया जागरूक

madhubani news मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के बालिका परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं को विकसित बिहार के 7 निश्चय, आर्थिक हल युवाओं का बल के तहत सरकार के द्वारा चलायी जा रही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जिला सहायक प्रबंधक रंजीत कुमार की एक टीम उक्त विद्यालय में पहुंची, जहां इस योजना के बारें में छात्राओं के बीच विस्तार से चर्चा किया।

उन्होंने बताया की उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को आर्थिक व्यवधान आ रही थी और ऐसे विधार्थी अपनी आगे का पढाई नहीं कर पाते थे।

इसलिए सरकार के द्वारा चलायी जा रही इस योजना के तहत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के द्वारा 12वीं कक्षा उतीर्ण इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चार लाख तक के शिक्षा ऋण पर राज्य सरकार की गारंटी है, जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बहुत आसानी से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम पर भी चर्चा किया। जो कि मैट्रिक पास विद्यार्थी अपने नजदीकी केवाइपी सेंटर पर मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा का अध्ययन कर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है।

इस मौके पर उनके साथ कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, एसडबल्यूओ अशोक कुमार, मनिष कुमार, मनोज कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापिका शाहीन फातमा समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

सुमित राउत