Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

12 फ़रवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

ट्रक ने दो को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वैशाली : महुआ ताजपुर सड़क के छतवारा के निकट एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत हो गई।  इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बड़डिया गांव निवासी गोपाल साहनी, जागेश्वर सहनी एवं मीना देवी बाइक से अपने घर महुआ से लौट रही थी इसी बीच मंगलवार के लगभग तीन बजे  एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें गोपाल साहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वही जागेश्वर सहनी की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने के दौरान हो गई।

घटना से आक्रोशित लोगों ने 8 घंटे तक महुआ ताजपुर सड़क को छतवारा के निकट जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जाम स्थल पर पहुंचे महुआ पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रशासन के प्रयास के बावजूद आक्रोशित लोग जब शांत न हुये तो फिर स्थानीय प्रतिनिधि की पहल के लगभग 8 घंटे के बाद महुआ मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, समसपुरा पंचायत के मुखिया रामनरेश साह, छतवारा पंचायत के मुखिया प्रमोद शाह, भाजपा नेता गौरीशंकर सिंह, गणेश राय सहित अन्य प्रतिनिधियों के पहल के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। वहीं प्रशासन ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस बीस हजार रुपये का तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

दिलीप कुमार सिंह