21 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0

22 जनवरी से तीन दिनों तक बंद रहेंगी मेडिकल

सारण : छपरा बिहार प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रग असोसिएशन के आह्वान पर छपरा में एक बैठक की गई, 22 जनवरी से तीन दिवसीय बंदी को सफल करने के लिए विचार विमर्श किया गया वही इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार नंदन ने कहा कि सरकार के द्वारा दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न एवम उनका शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ तीन दिनों तक दवा की सारी दुकान बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेंगे। आज के ईस बैठक में सचिव ज्ञानेश्वर प्रसाद, अनिल यादव, विजय सिंह,अमृतांशु भूषण सहित दर्जनों दवा व्यसायी मौजूद थे।

जरूरतमंद के बीच कंबल का हुआ वितरण

सारण : छपरा परहित सरिस धर्म नहीं भाई परपीड़ा सम नहीं अधमाई …..तुलसी पंछी के पिए घटे न सरिता नीर दान दिए धन ना घटे जो सहाय रघुवीर…. आदि सूक्ति वाक्यों से प्रेरणा लेते हुए आज 21 जनवरी 2020  को सारण जिला अंतर्गत परसा प्रखंड के गंगोई ग्राम में  सत्यनारायण साह के निवास स्थान पर फुलवरिया (मकेर) सेवा सदन आश्रम के तत्वाधान में संत शिरोमणि राजेंद्र दास जी महाराज के सान्निध्य में 100 जरूरतमंद नर नारियों के मध्य कंबल का वितरण किया गया।

swatva

साथ ही साथ सबको भोजन भी कराया गया। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉक्टर हरिओम प्रसाद ने समारोह का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार साह थे। संचालन अंबिका प्रसाद यादव शिक्षक ने किया।

इस आयोजन में गजेंद्र कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र प्रसाद,खखनु राय,ज्ञान प्रकाश, गौतम कुमार,चांदपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार गुड्डू, साहेब राय, गुरुदेव नारायण साह, पैक्स अध्यक्ष राजू राय, उमेश यादव, डॉ अरविंद कुमार,दारोगा साह,लालू साह, रंजीत साह, कमलेश कुमार वार्ड पार्षद, पंकज कुमार आदि विशेष रुप से सहयोग किए।

जेपी विवि के दीक्षांत समारोह में 34 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्याल के पांचवे दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान निजी हेलिकॉप्टर से विश्वविद्यालय परिसर में पहुँच  प्रशासनिक भवन के सामने विश्वविद्यालय के कुल देव जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही मंच पर लगी प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्रों को संबोधित किया।

छात्रों में नई शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को पूर्ति करने का आश्वासन देते हुए शिक्षा के उत्तर उत्तर विकास तथा की बात कही। वही इस अवसर विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रोफेसर पद्मश्री गेशे न्याँग सामतेन ने छात्रों को संबोधित करते हुए सारण की धरती तथा धरोहर को नमन किया।

उन्होंने कहा कि सारण राजेंद्र प्रसाद, भिखारी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण, मजरुल हक जैसी महान शख्सियतों की धरती रही है। उन्होंने इस बिहार के तक्षशिला नालंदा को भी याद किया जहां विश्व के प्रथम विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय मानी जाती है। तथा इस धरती से  निकले शख्सियतों को भी याद किया और छात्रों की भविष्य की कामना की वही।

इस अवसर पर कुलाधिपति ने लगभग 34 छात्रों को सम्मानित किया जो कि गोल्ड मेडलिस्ट थे जिसमें स्नातक स्नातकोत्तर तथा पीएचडी डिग्री धारी छात्र छात्राएं शामिल रहे वही इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय के उत्तर उत्तर विकास की भी बात कही जहां लंबित परीक्षाओं को सह समय कराने तथा छात्रों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की बात कही वही कार्यक्रम का मंच संचालन कुलसचिव ने की जबकि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज को भी सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम के समापन पर कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई किया गया।

दो वर्षों के बाद भी नहीं पहुंचा लोगो के घर नल का जल

सारण : छपरा परसा नगर पंचायत बाजार के वार्ड 20 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंर्तगत  संचालित महत्वकांक्षी योजना हर घर-नल का जल शुभारंभ के बाद दो साल भी काम पूरा नहीं हो पाया। दो बर्ष पूर्व बड़े धूम धाम से कार्य का शुभारंभ किया गया था।

बोरिंग होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन सरकार की महत्वकांक्षी योजना केवल बोरिंग होने तक सिमट कर रह गई। ग्रामीणों की शुद्ध पेय जल मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

बोरिंग के अलावे संबेदक द्वारा पानी सफ्लाई के लिए पाईप लाइन का कार्य नही कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। अधूरे कार्य से नाराज ग्रामीणों ने बताया कि दो बर्ष पूर्व संवेदक द्वारा बोरिंग लगाने का कार्य पूर्ण किया गया। लेकिन आज तक घर घर जल पहुँचाने के लिए पाईप लाइन का काम नही किया गया। कार्य बाधित होने से नाराज ग्रामीणों तथा नप उपाध्यक्ष सतेन्द्र राय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी तथा डीएम से शिकायत किया।

कार्य बाधित होने और पदाधिकारी द्वारा संज्ञान नही लेने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश ब्याप्त है।नगर पंचायत के उपाध्यक्ष स् स्थानीय वार्ड पार्षद सतेंद्र राय ने बताया कि संबेदक गुंजन कुमार द्वारा बोरिंग कराकर राशि का उठावा कर लिया गया है। कार्य बाधित को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई करवाई नही किया गया।

गत 15 दिसम्बर को डीएम को फैक्स द्वारा शिकायत किया गया है। लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं किया गया। नप के कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर संबेदक को नोटिस जारी कर जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में संवेदक गुंजन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

जल्द ही मिलेगी जिले को मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम की सौगात

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अथक प्रयास से सारण जिलावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के परिप्रेक्ष्य में राजकीय बालिका विद्यालय, छपरा के परिसर में मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त, सह-विशेष सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना ने अपने प्रत्रांक-532, 17 जनवरी 2020 द्वारा 15 करोड़ 97 लाख की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना से प्रषासनिक स्वीकृति के उपरान्त निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया है।

जिलाधिकारी पिछले लगभग एक वर्ष से उक्त विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य हेतु प्रयासरत थे। संदर्भित स्थल पर निर्माण कार्य हेतु पूर्व में प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया था, किन्तु उसमें सुधार के लिए विभाग द्वारा पुनः वापस लौटा दिया गया था, जिसके आलोक में पुनः प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण विभाग, बिहार को तकनीकी स्वीकृति हेतु भेजा गया था।

उक्त विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम का भवन तीन तल का रहेगा, जिसमें भूतल सहित उसके ऊपर दो तल्ले रहेंगे। इस भवन में खिलाडि़यां के लिए भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताईक्वाण्डो, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस, बैंडमिंटन खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ व्यायामशाला हॉल में जिम उपकरण तथा एरोबिक एक्सरसाईज की सुविध उपलब्ध रहेगी। इसके अलावे द्वितीय तल पर लगभग 1200 लोगों के बैठने का  आडीटोरियम का निर्माण कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि लगभग 6 माह के अंदर संदर्भित इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

अवैध रेलवे टिकट कारोबार में एक गिरफ्तार

सारण : छपरा गोरखपुर से आए अतुल कुमार श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के ऋषि पांडेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार हेका मरजाद सिंह, हेका कुमार प्रियरंजन सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा जंक्शन के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत माड़र (परसा) स्थित हैप्पी इंटरनेट सेवा नामक दुकान के संचालक इरफान अंसारी का पुत्र-अब्दुल्लाह अंसारी (33 वर्ष) माड़र निवासी को आरक्षित 03 अदद लाईव ई टिकट रुपया-2541 तथा उपयोग किया हुआ अदद तत्काल/जनरल आरक्षित ई- टिकट रुपया-/के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट 200 से 300 रुपए अधिक लेकर टिकट बनाता है। दुकान से एक अदद लैपटॉप, एक अदद डेक्सटॉप,  तीन अदद प्रिंटर, दो मोबाइल, एक की-बोर्ड, एक सीपीयू, 5 एटीएम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, एक जिओ वाईफाई, दो चेक बुक, दो पासबुक एक लैमिनेटर, तथा  नगद रुपया- 500 भी जप्त किया गया है।

उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष/2019 से लाखों रुपए का ई टिकट अवैध रूप से बनाये जाने की संभावना है जिसकी जांच की जा रही है। उपरोक्त अवैध ई टिकटों को बनाने में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एएनएमएस का उपयोग किया गया है। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त टिकटों को बनाने में 74 फर्जी आईडी का उपयोग किया गया है। उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-51/2020 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम  इरफान अंसारी सोमवार पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है।

राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2020 का होगा आयोजन

सारण : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के तत्वावधान में सोमवार को राजेन्द्र स्टेडियम के सामने स्थित मारुति मानस हनुमान मंदिर परिसर में राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2020 का उद्घाटन होना है। मेला की विशेषता इसके जीवन से जुड़े तमाम साजो सामान का एक साथ उपलब्ध होना है।

इस मेले में महात्मा गांधी की खादी के साथ नेहरू जी की बंडी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी वही राजस्थान का नमकीन लोगो के जायके को बढ़ायेगा। एक तरफ अत्याधुनिक फर्नीचर होंगे तो दूसरी तरफ हैंडलूम आपको लुभायेगा। मेला में भारत दर्शन के भरपूर अवसर हैं क्योंकि आपको बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, झाड़खण्ड, आसाम, पश्चिम बंगाल सहित 15 राज्यो के उद्यमी 100 स्टॉल के साथ मौजूद रहेंगे।

मेला में अवांछित तत्व प्रवेश ना कर सके इसका पूरा ख्याल रखते हुए इंट्री टिकट की व्यवस्था है जिसपर प्राइज देने की व्यवस्था संचालकों द्वारा किया गया है। लक्की ड्रा के सहारे पुरस्कार स्वरूप आप बाइक से लेकर मसाजर तक प्राप्त कर सकते हैं। मेला के उद्देश्य की चर्चा करते हुए आयोजक शब्बीर अहमद, ऋषि राज सिंह और अलीम अंसारी ने बताया कि लघु कुटीर उद्योग संचालकों , बुनकरों के उत्पादन को सीधे ग्राहक तक पहुंचाना और उद्यमियों को बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।

जीआरपी ने लावारिस बैग से बरामद की 50 बोतल शराब

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर लगातार चल रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद के नेतृत्व में वैशाली एक्सप्रेस की तलाशी ली गई इस दौरान एक लावारिस बैग से 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद किसी ने अपना बैग होने से इनकार किया जिसके बाद पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत शराब को जब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

स्टेशन परिसर में गाड़ी में लगी आग, मची अफरातफरी

सारण : छपरा एकमा स्टेशन परिसर में लगी चार पहिया गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया वहीं जांच के क्रम में बताया जाता है कि सिवान जिले के दक्षिण टोला निवासी अकबर अली के पुत्र रोशन अली तथा इमाम उल हक के पुत्र जाहिद रजा ने अपने दोस्तों परिवारों के साथ एकमा सिनेमा हॉल में सिनेमा का आनंद ले रहे थे इसी बीच अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस जाच मे जूटी।

नवजातों के लिए कारगर साबित हो रहा न्यू बोर्न केयर कॉर्नर

सारण : जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लक्ष्य के साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में सदर अस्पताल के प्रसव में निर्मित न्यू बोर्न केयर कार्नर (एनबीसीसी) नवजातों के लिए कारगर साबित हो रहा है। 37 सप्ताह से पूर्व जन्म लिए बच्चे(प्री मैच्चोर बेबी) एवं जन्म के बाद सांस लेने में समस्या होना नवजात मृत्यु के प्रमुख कारणों में शामिल होता है।

जन्म के तुरंत बाद शिशु के शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की जरूरत होती है। यदि जन्म के तुरंत बाद नवजात को गर्म रखने की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो तो नवजात हाइपोथर्मिया का शिकार हो सकता है। इस यूनिट की शुरुआत होने से प्री मैच्चोर बेबी के साथ हाइपोथर्मिया की रोकथाम में विशेष लाभ मिल रहा है।

रेडिएंट वार्मर से लैस न्यू बोर्न केयर कार्नर :

न्यू बोर्न केयर कार्नर में बेबी वार्मर मशीन लगाई गयी है। यह एक ऐसा चिकित्सा उपकरण है जो नवजातों के तापमान को नियंत्रित रखता है। जन्म के तत्काल बाद नवजातों को निर्धारित तापमान उपलब्ध कराना जरूरी होता है। ऐसा न होने पर वे हाइपोथर्मिया एवं  निमोनिया जैसी घातक बीमारी के चपेट में आ जाते हैं।

नवजातों को मिल रहा बेहतर देखभाल :

लेबर रूम इंचार्ज जागृति कुमारी ने बताया शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य इकाई के प्रसव कक्ष में न्यू बोर्न केयर कार्नर बनाए गए हैं। यहां जोखिम हालातों में जन्म लेने वाले बच्चों का उपचार किया जाता है। प्रसव के बाद जो शिशु कम वजन अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, न्यू बोर्न के यर कार्नर पर जांच के दौरान इसका पता लगाकर उन्हें भर्ती कर उपचार किया जाता है। नवजात शिशु को ठंड से बचाव, नवजात शिशु में पीलिया का प्रबंधन, शिशु की श्वसन संबंधित समस्या का प्रबंधन , स्तनपान एवं फीडिंग सपोर्ट आदि सेवाएं न्यू बोर्न केयर कार्नर पर दी जाती हैं।

जीवनदायनी बन रहा एनबीसीसी :

केयर इंडिया के बीएम अमितेश कुमार ने बताया पहले के समय में प्रसव कक्षों में रेडिएंट वार्मर की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस कारण बीमार नवजात शिशुओं को एसएनसीयू में रेफर किया जाता था। प्रसव कक्ष से एसएनसीयू तक पहुंचने में गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं की जान का खतरा बढ़ जाता था। इसे दृष्टिगत रखते हुए न्यू बोर्न केयर कार्नर पर ही नवजात को शुरूआती जीवनदायनी सेवाएं मुहैया करायी जा रही है.

क्या कहते सिविल सर्जन :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए एनबीसीसी कॉर्नर स्थापित की गयी है। जिसमें शिशुओं को बेहतर इलाज किया जा रहा है। एनबीसीसी के स्थापना से शिशु मृत्यु दर में कमी आ रही है। रेडिएंट वार्मर की उपयोगिता नवजात शिशुओं के तापमान को नियंत्रित करने की है, लेकिन बीमार नवजातों की समुचित देखभाल रेडिएंट वार्मर के बगैर नहीं हो सकती है। यह शिशुओं के पलंग के समान है, जिस पर तापमान के नियंत्रण के साथ ही सांस के अवरोध, हृदय गति आदि की जानकारियां मशीनों की स्क्रीन को देखकर दूर से ही प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here