Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

18 जनवरी : जमुई की मुख्य ख़बरें

सीएए विषय पर सगोष्ठी का हुआ आयोजन

जमुई : जमुई नगर स्थित जय सगुनवाटिका में आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को भारत रक्षा मंच के द्वारा सी़एए विषय पर एक़ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश मांझी, भारत रक्षा मंच के प्रतिनिधि उपेंद्र भाई त्यागी और व्यवसायी कुंज बिहारी बंका ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस संगोष्ठी में वक्ताओं के कहा कि सभी विरोधी दल अपने मुस्लिम मतदाता को खुश करने में लगे हुए हैं। सीएए की गलत परिभाषा दे रहे हैं। ये कोई बात है कि कांग्रेस जो कानून बनाये, वह ठीक है और वही कानून एनडिए लाये, तो वह गलत है।

वक्तताओं ने कहा जनता को गुमराह करनेवाले अब तुम्हारी दुकाने अब बंद हो चुकी है। जनता जनार्दन होता है और तुम जनार्दन को ही आंख में धूल झोंक रहे हो। इस तरह लोगों ने सीएए के समर्थन में बहुत अच्छे अच्छे तर्क दिये। बड़ी संख्या में बुद्धिजिवियों ने हिस्सा लिए।

प्रो. रामजीवन साहु