Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पटना में जवान से राइफल छीनने की कोशिश, भारत बंद का आंशिक असर

पटना : ट्रेड यूनियनों द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी भारत बंद का बिहार में आंशिक असर दिख रहा है। अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर 10 प्रमुख ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को बिहार में राजद, कांग्रेस समेत विपक्ष का समर्थन प्राप्त है। बिहार की राजधानी पटना में राजेंद्र नगर, डाकबंगला चौराहे आदि जगहों पर बंद समर्थकों ने आवागमन ठप कर प्रदर्शन किया। इसके बाद उनकी पुलिस से झड़प भी हुई

पटना में छात्र संगठन AISF ने आज सुबह राजेंद्रनगर इलाके में हंगामा मचाया। इस दौरान बंद समर्थकों की पुलिस से तीखी झड़प और मारपीट हुई। जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की गई जिसके बाद पुलिस ने AISF के राज्य सचिव सुशील सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उधर डाकबंगला चौराहे पर भी ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पूरा चौराहा जाम कर दिया।

राज्य के अन्य भागों से भी बंद के आंशिक असर की खबर है। समस्तीपुर में बंद समर्थक सड़क पर उतरे और दरभंगा-पटना मार्ग को ओवरब्रिज के पास किया कर दिया। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय आदि जगहों से भी बंद को लेकर लोगों के सड़क पर उतरने की खबर है। इन जिलों में जुलूस निकालकर एनएच को जाम किया गया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Comments are closed.