अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटायी गई नर्सरी

0
नर्सरी के पौधों को ट्रक में लादते निगमकर्मी

पटना को स्मार्टसिटी बनाने के प्रयास में पटना नगर निगम द्वारा समय—समय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। हालांकि अभियान थमने के कुछ समय फॉलोअप नहीं होने से अतिक्रमाकारी दोबारा कब्जा जमा लेते हैं।

रविवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के सटे फूटपाथ पर नर्सरी की दुकान को हटाया गया। सुबह 10 बजे ही नगर निगम के कर्मी व अधिकारी ट्रक, जेसीबी, मजइूर आदि लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। फूटपाथ पर नर्सरी के सैंकड़ों पौधे थे। निगम के कर्मियों ने पौधों को उठाकर ट्रक में डाला। बड़े पौधों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। पौधों को हटाने के क्रम में कई पौधे नष्ट हो गए।

swatva
बड़े पौधों को जेसीबी की मदद से हटाया गया

बता दें कि गांधी मैदान क्षेत्र में मगध महिला कॉलेज व रेडक्रॉस के सामने कई नर्सरी वाले सालों से अपनी दुकान चलाते थे। तीन वर्ष पूर्व सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर बनने के बाद नर्सरी वालों को वहां से हटा दिया गया। तब से वे एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान और गांधी संग्रहालय से लगे फूटपाथ पर पौधे रखकर बेचने लगे। लेकिन, पिछले साल से बड़े पैमाने पर शासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद उस स्थान से भी हटाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here