Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

12 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का डेटा अपलोडिंग में 16 स्थान पर सारण

सारण : छपर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का डाटा अपलोडिंग में जिले ने पूरे राज्य में 16वां रैंक हासिल किया है। पिछले बार की तुलना में इस बार डाटा अपलोडिंग में जिला ने बेहतर प्रदर्शन कार्य किया है।

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया जिले में 15 स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहा है। जिसमें नॉन कम्यूनिकेबल डीजीज के मरीजों का इलाज किया जाता है और उसका डाटा एनसीडी पोर्टल पर अपलोड करना होता है। जिसमें पिछले साल की तुलना में इस बार सारण जिला ने  बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले बार डाटा अपलोडिंग में सारण 36वां स्थान पर था। इस बार के रैंकिंग में सारण को 16वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी एएनएम को टैब दिया गया है। साथ ही साथ उन्हें टैब चलाने तथा डाटा अपलोड करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गयी है। टैब मिलने के बाद से कार्य करने में सहूलियत हुई है।

रजिस्टर संभालने से मुक्ति :

जिला स्वास्थ्य समिति के एमएनई भानू शर्मा ने बताया स्वास्थ्य योजनाओं की गाँव में क्या-क्या प्रगति हो रही है इसकी एक रिपोर्ट एएनएम बनाती है। इस पूरी रिपोर्ट को एक रजिस्टर में दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाता था। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता था । टेबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे एएनएम को अधिक सुविधा हुयी है. अब एएनएम को मैन्युअली डाटा नहीं भरना पड़ रहा है, जिससे वह अपना अधिक समय अपने मुख्य कार्य को दे पा रही है।

टैबलेट में दर्ज होती सारी जानकारी :

यह योजना ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए काफ़ी कारगर साबित हो रहा है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर उनका फैमिली फोल्डर बनाया जाता है। जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार की जाएगी और रखा जाता है। इससे पीड़ित परिवारों का पूरा ब्योरा आसानी से उपलब्ध हो पा रहा है।

आशा को फेमिली हेल्थ फोल्डर बनाने की जिम्मेदारी :

समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाता है। सभी परिवारों के लिए फेमिली हेल्थ फोल्डर बनाया जाता है, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक (कम्युनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट) फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जाता है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सारण  : छपरा पानापुर थाना क्षेत्र के दो लोगो की मौत अलग-अलग जगहो पर हुए सड़क दुर्घटना  में हो गई। पहली घटना बुधवार की देर शाम की है। जहां लखनपुर सतजोरा पथ के बेलौर गांव के समिप बेलौर गांव निवासी चंदेश्वर राय (70 वर्ष) अपने घर के पास सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए

घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी सड़क दूर्घटना सीमावर्ती गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा बंगरा गांव के समिप छपरा सत्तर घाट पथ पर हुई। जिसमे पानापुर थाना क्षेत्र के बगडिहा गांव निवासी दवा व्यावसायी विकास कुमार सिंह (30 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विकास कुमार सिंह की हमीनपुर और कृतपुरा बाजार पर दवा की दूकान है। हमीनपुर वाला दूकान वे खुद चलाते थे जबकि कृतपुरा बाजार की दूकान उनके पिता रामेश्वर सिंह चलाते थे।

बुधवार की देर शाम रोज की तरह वे अपनी दूकान बंद कर अपने पिता को बुलाने जा रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात गाड़ी ने उनको ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर सहित पूरे परिवार में कोहड़ाम मच गया। पत्नी सुमन व दो मासूम बच्चे करुण चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।

हत्या के प्रयास में चार दोषी

सारण : छपरा त्वरित न्यायालय प्रथम के न्यायाधीश श्याम किशोर साह ने रिवील गंज थाना कांड संख्या 32/99 के सत्र वाद संख्या 292/ 2002 में रिवीलगंज थाना के गोदना ग्राम निवासी तारकेश्वर राय, रामबाबू राय,लगनदेव राय, राजू राय को अंदर दफा 307/149 भादवी में दोषी करार दिया है एवं सजा के बिंदु पर सुनवाई हेतु 17 दिसंबर की तिथि मुकर्रर की है। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार चौधरी ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा।

विदित हो कि उसी गांव के सूचक अशोक प्रसाद ने जख्मी हालत में 22 अप्रैल 1999 को अपना बयान दर्ज कराया था। जिसमें दर्शाया था कि गांव में अपनी चाची के श्राद्ध कर्म से लौट रहा था। रास्ते में सुदामा राय साइकिल पर शराब के नशे में झूमता हुआ आ रहा था और उसे टक्कर मार दिया। उसके बाद गाली-गलौज करने लगा तभी सभी आरोपी आ गए और मारपीट करने लगे मारपीट के क्रम में फसुली से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया था।

जर्जर एनएच-19 दे रहा दुर्घटना को न्योता

सारण : छपरा सारण प्रमंडल के आस-पड़ोस के जिलों से गहरा नाता है। यहां पर ऋषि-मुनियों का आश्रम व पौराणिक धार्मिक स्थल से जाना-पहचाना छपरा का नाम पहले देखने को मिलती है। यहां से कई नेता-अभिनेता व आईएएस-आईपीएस इस मातृभूमि से जुड़े हैं। देश के पहले राष्ट्रपति व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद इसी धरती के गोद में पले-बढ़े थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण भी इसी जिले के थे।

आज इस जिले के लोगों को घर से छपरा जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। सड़कों पर उड़ती धूल व जर्जरता के कारण लोग डरते हैं। इस सड़क पर कितने लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। कई वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। बाइक व साइकिल से आने-जाने वाले लोगों का मन में हमेशा डर समाया रहता है। कही कोई अनहोनी न हो जाये। यह दास्तान छपरा की एनएच-19 की है, जो छपरा-पटना मुख्यमार्ग को जोड़ता है। यह मार्ग सात जिलों से जुड़ा हुआ है।

छपरा से डोरीगंज तक बनने वाली सड़क की धीमी गति से कार्य पर लोग कई सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का मानना है कि प्रशासन द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। भूमि अधिग्रहण का मुआवजा समय-सीमा के अंदर मिल जाता तो सड़क की कार्य में तेजी आती। इसको लेकर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क की चैड़ीकरण व कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा हो जाता है तो कार्य में तेजी आने की संभावना है।  जिससे लोगों को निजात मिल सकें।

उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की जीर्णोद्धार करने का अनुरोध किया है। छपरा-पटना भाया डोरीगंज-आरा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का कार्य तकरीबन दो सालों से चल रहा है। इन सालों में न तो फोरलेन बन सका न ही जाम से मुक्ति। यहां पर बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों का अड्डा बन कर रह गया है। रोजाना लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। मानो की बालू लोडेड वाहनों से सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है।

डोरीगंज लाल बाजार के पास इतनी धूल उड़ती है कि लोग त्रस्त हो गए हैं। आखिरकार कब तक इस समस्या से निजात मिलेगी। सड़क खराब होने की वजह से ऑटो व अन्य वाहनों से आने-जाने वाले लोगों की जेबों पर भी असर पड़ रहा है। ऑटो चलाने वाले मनमानी पैसों की वसूली कर रहे हैं। इस वजह से लोगों के जेबे भी ढीली करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि सड़क ठीक रहती तो इतना पैसा देना नहीं पड़ता।

पैसेंजर ट्रेनों में हुई टीटीई की तैनाती

सारण : छपरा-सिवान रेलखण्ड के सभी पैसेंजर ट्रेनों में अब टीटीई की तैनाती की जाएगी। जिसके बाद अब बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की अब खैर नहीं है। बुधवार को 55009 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन में दो टीटीई मनमोहन कुमार एवं उदय राज की तैनाती की गई थी।

इस दौरान एक दर्जनों से अधिक यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में 2,200 से अधिक का फाइन भी वसूला गया। महिला यात्रियों का भी फाइन काटा गया। टीटीई की तैनाती की खबर पर बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गई है। मालूम हो कि इस रेल खण्ड पर अक्सर यह शिकायत मिलती थी कि पैसेंजर ट्रेनोन में यात्री बेटिकट ही यात्रा करते है। टीटीई द्वय ने बताया कि यह अभियान हमेशा चलता रहेगा।

छापेमारी में 61 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार

सारण : छपरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गाँव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 61 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर भुआलपुर निवासी कृष्णा प्रसाद राय व मुन्ना प्रसाद राय के घर पर अवर निरीक्षक उपेन्द्र राय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापामारी की गई जिसमे यह बरामदगी की गई।

उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही दो शराब कारोबारी भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की पहचान मुन्ना प्रसाद राय व कृष्णा प्रसाद राय के रुप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने दलान की तलाशी लिया जहां पुलिस को 50 कार्टन व घर की तलाशी में दस कार्टन व एक बैग में खुला हुआ लगभग एक कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों के साथ शराब को जब्त कर थाने लाई। जिन्हें बिहार उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबंधित शराब रखने व बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

रोड रेज में युवक ने ट्रक चालक को मारी चाकू

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के रोजा मेला के समीप साइड लेने के मामले में उत्पन्न हुए विवाद में ट्रक चालक को एक युवक ने चाकू मार घायल कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद अन्य चालको ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि मंगलवार को रोजा मेला के समीप साइड लेने को ले ट्रक चालक व युवक में विवाद हो गया। इससे उग्र युवक ने ट्रक चालक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद अन्य चालको ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल ट्रक चालक गोरखपुर जिला के जहांगीरपुर गांव निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र संजय यादव है। घायल चालक का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल छपरा में किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

जिला जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सारण : छपरा जिला पुलिस बल के एक जवान की छपरा पुलिस लाइन में पैक्स चुनाव कराकर लौटने के बाद संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला निवासी राजेंद्र तिवारी का पुत्र मणि शंकर तिवारी पैक्स चुनाव में ड्यूटी संपन्न करने के बाद हथियार जमा करने पुलिस लाइन पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद जवान को छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। फ़िलहाल जवान की मौत के कारण का सही से पता नहीं चल पाया है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ठंड लगने के कारण जवान की मौत हो गई है, जबकि कुछ का कहना है कि गिरने से मौत हुई है।