हैदराबाद : गैंगरेप के चार आरापियों को हैदराबाद पुलिस द्वारा इनकाउंटर में मार गिराने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने न सिर्फ वहां पुलिस के समर्थन में नारे लगाये बल्कि इनकाउंटर टीम पर फूल भी बरसाये। चारों आरोपियों को पुलिस आज सुबह क्राइम सीन रीक्रियेट करने के लिए घटनास्थल पर ले गयी थी। वहां से आरोपी भागना चाहते थे जिसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।
हैदराबाद इनकाउंटर : राबड़ी और मायावती की शाबासी, मेनका ने उठाये सवाल
पुलिस के समर्थन में नारेबाजी
आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने की खबर शुक्रवार सुबह आग की तरह फैली। आरोपियों का मुठभेड़ उसी जगह पर हुआ, जहां उन्होंने हैवानियत को अंजाम दिया था। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर उमड़ पड़े। फ्लाईओवर पर जमा भीड़ ने इनकाउंटर के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद लोगों ने फ्लाईओवर से नीचे जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश शुरू कर दी।
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी ढेर, भागने की कोशिश में पुलिस ने मार गिराया
महिलाओं ने जवानों दी मिठाई
भीड़ में बड़ी तादाद में महिलाएं भी पहुंचीं थीं, जो कुछ पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाती दिखीं। लोग में जोश इतना था कि वे पटाखे भी जलाने लगे। लोग तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। घटनास्थल पर स्थिति यह हो गयी कि पुलिस को लोगों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स बुलानी पड़ी।