Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

पंडालों की सुरक्षा जांच कराने के बाद ही दें इजाजत : आयुक्त

छपरा : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण प्रमंडल के तीनों जिलों छपरा, सिवान व गोपालगंज के डीएम तथा एसपी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बनाए जा रहे पंडालों की सुरक्षा एवं संस्था की जांच विभाग से करायी जाए ताकि पूजा के अवसर पर किसी तरह की कठिनाई किसी भी श्रद्धालु को नहीं हो। कभी—कभी ऐसा भी देखा जाता है कि पंडाल प्रकोष्ठ में आने और जाने का रास्ता तथा बीच में सीढ़ी या अन्य तरह की दिक्कतों को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने इस तरह का निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी पंडाल में प्रवेश तथा निकासी अलग—अलग हो। किसी भी आयोजन स्थल पर सीढ़ी निर्माण नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पूजा पंडालों का निरीक्षण कराकर जनमानस के लिए सुरक्षित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया जाए।