60 एसडीओ पर कार्रवाई तय, विप में मंत्री ने दिया बयान

0

पटना : बिहार के 60 एसडीओ पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय हो गई। इन 60 एसडीओ में से 40 पर जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसके अलावा 20 अन्य पर कई तरह के मामलों में लापरवाही बरतने और अनियमितता के दाग लगे हुए हैं।

औरतों की पंचायत में महिला से महिला की ‘मर्दानगी’ का वीडियो वायरल

swatva

विधान परिषद में आज राजद एमएलसी सतीश कुमार के प्रश्न के जवाब में मंत्री मदन साहनी ने बताया कि 40 एसडीओ की लिस्ट है जिन पर कार्रवाई तय है। सदन में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गयी कि सभी डीएम को प्रपत्र-क गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया था। 40 एसडीओ पर कार्रवाई को लेकर प्रपत्र क गठित करने के लिए पत्र भेजा गया था। संबंधित डीएम प्रपत्र क गठित कर इन 40 एसडीओ पर कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढाएंगे।

‘बीजेपी मुक्त भारत’ कैसे आया चर्चा में? पढ़िए यहां

कार्रवाई की जद में मोतिहारी सदर एसडीओ का भी नाम शामिल है। सतीश कुमार ने सवाल उठाया कि दोषी एसडीओ पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने काफी पहले आदेश दिया था। मंत्री ने एक हफ्ते में सभी अफसरों पर कार्रवाई की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here