पटना : सूबे में निरंतर बढ़ रहे अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य करते हुए टवीट किया कि सरकार को चाहिए कि वह अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों से ही वार्ता करे।
अपराध पर मांझी का ट्वीट वायरल
उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार बोधगया में अपराधियों से गुहार की थी कि वे कुछ दिनों के लिए अपराध न करें। अपराधियों ने उनकी एक नहीं मानी। शायद मुख्यमंत्री की बात मान लें।
डिप्टी सीएम ने भी किया था ऐसा
बता दें कि कुछ ही दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने अपराध नियंत्रण के लिए बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि रेंज व क्षेत्रवार उन्हें बताएं कि अपराध कहां नहीं नियंत्रित हो रहा।
बार-बार जिम्मेदारी फिक्स करने के बाद भी सूबे में क्राईम कंट्रोल नहीं होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे हैं। उन्होंने अपराध समीक्षा में कई बार अफसरों को चेताया भी।
इधर, मौका मिलते ही मांझी ने अपने पत्ते खोलते हुए कहा कि अब यही बच गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपराधियों से वार्ता कर लें। शायद अपराध कम हो जाएगा।