Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

17 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी कोसी नहर परियोजना अंतर्गत सात कार्यो का किया शिलान्यास

मधुबनी : मधेपुर प्रखंड अंतर्गत बरियड़वा उच्च विद्यालय के प्रांगण में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी एवं दरभंगा जिला के अधीन पश्चिमी कोसी नहर परियोजना अंतर्गत 07 अदद कार्यो का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने की।

इस मौके बतौर विशिष्ट अतिथि कपिलदेव कामत मंत्री पंचायती राज विभाग, विनोद नारायण झा मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं लक्ष्मेश्वर राय मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग साहित कई विधायक,सांसद उपस्थित थे।

काफी प्रयासों के बाद वर्ष 1971 से लंबित पड़ी पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के अंतर्गत 7 अदद योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया। योजना के पूर्ण होने पर मिथिला के किसानों को निर्बाध सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

आपसी रंजिश में ब्लेड मारकर किया घायल, गिरफ्तार

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित मुस्लिम टोल में आपसी रंजिश में मो. गफूर ने बेनीपट्टी पूरब टोला के मो. फिरोज को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मो. फिरोज डाकघर के समीप अपने दुकान से रुपया लेकर घर जा रहे थे, जहां मुस्लिम टोला के टर्निंग पर रुकने के बाद गफूर ने ब्लेड से लगातार फिरोज पर हमला पर हमला शुरु कर दिया।

घटना होते ही लोगों की भीड़ लग गयीं, जहां भीड़ ने हमलावर को रोका और उसकी भी पिटाई कर दी। इस पूरे मामले की सूचना थाना पुलिस को मिली, जहां थाना के एएसआई संजीत कुमार दल बल के साथ स्थल पर पहुंच गफूर को पकड़ लिया।

रालोसपा युवा कमिटी की हुई बैठक

मधुबनी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी युवा कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार कामत की अध्यक्षता में मधुबनी में हुई। जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार कामत ने बताया कि प्रदेश युवा राष्ट्रीय लोक समता के आदेशानुसार यह बैठक कर जिला कमिटी का विस्तार किया गया है।

इस बैठक मे मौजूद प्रदेश सचिव नवीन कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग नेतृत्व पर विश्वास करते है, और नेतृत्व के आदेशानुसार पार्टी के हर प्रकोष्ठ को मजबूत करते हुये उपेन्द्र कुशवाहा के हाथो को मजबूत करना है।

किसान प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा की पार्टी हम लोगो के लिये सर्वोपरी है। पार्टी की मजबूती के लिये सभी प्रकोष्ठ मेहनत कर पार्टी को मजबूत करेंगें। इस बैठक मे सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला कमिटी मे सचिन सिंह(प्रधान महासचिव), रामदेव प्रसाद(कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता साहित 06 कार्यकारी अध्यक्ष , 03 जिला उपाध्यक्ष एवं 05 जिला महासचिव चुने गये है।

श्रीराम फाइनेंस ने बच्चों को दिए स्कॉलरशिप

मधुबनी : श्रीराम फायननेंस के जयनगर कार्यालय ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम में उत्तीर्ण हुए बच्चों के बीच स्कॉलरशिप की राशि बांटी। इस मौके पर कम्पनी के प्रेसिडेंट जोनल बिज़नेस हेड, रांची जोन के फरहत इकबाल एवं रीजनल हेड मृत्युंजय कुमार(बेगूसराय रीजन) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

इस मौके पर जानकारी देते हुए रीजनल हेड मृत्युंजय कुमार(बेगूसराय रीजन) ने बताया कि यहां आफिस में ग्राहकों को सारी सुविधाएं दी जाएगी। जिसमें लोन, लोन जमा करने की सुविधा, इन्सुरेंस वाहन चलाने और खरीदने में मदद दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी इस तरह का कार्य अक्सर किया करती है, ओर आगे भी करती रहेगी। वहीं स्कॉलरशिप मीले बच्चों ने बताया कि वो अब ओर भी मन लगा कर पढ़ेंगे। ओर इन तरह का स्कॉलरशिप जीतते रहेंगे।

इस अवसर पर जयनगर ब्रांच मैनेजर पवन कुमार झा, ब्रांच कलेक्शन हेड अभिषेक कुमार सिंह, विकास कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक रंजन, विमिलेश कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर शहर और ग्रामीण इलाकों से कई लोग पहुंचें।

बाईक की टक्कर से हुई अधेड़ की मौत

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप बाईक दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयीं। मृतक अनुमंडल के समीप से घूमकर लौट रहे थे। जहां बेनीपट्टी की ओर से जा रहे बाईक सवार लड़का ने उन्हें ठोकर मार दिया।

लोगों ने अधेड़ को ईलाज के लिये बेनीपट्टी पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना थाना पुलिस को मिली, जहां प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, एसआई सुभाष मिश्रा, एएसआई संजीत कुमार और रामप्रवेश प्रसाद दल बल के साथ स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया। सूत्रो के मुताबिक स्थानीय लोगों ने उक्त बाईक चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं बाईक भी जब्त कर ली गयीं है।

केन्द्र सरकार की आलोचना पर फ़ेसबुक पर धमकी

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के नाम से राजनीतिक दल चलाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को लेकर फेसबुक पर जान से मारने की धमकी सामने आई है। धमकी भरे फेसबुक पोस्ट से इस बात से आहत धनेश्वर महतो ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आरएसएस समर्थक राजेश राजपूत ने धमकी भरे शब्दों में कहा है  कि भाजपा आरएसएस के खिलाफ बोलना बंद करें अन्यथा आपका भी वही हाल होगा जो कमलेश तिवारी का हुआ था।

वहीं धनेश्वर महतो ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी लोग जाति धर्म या समाज को तोड़ने की राजनीति करेगा, हम उसके बारे में बोलेंगे। क्योंकि हमारी पार्टी सच्चाई, ईमानदारी और सभी जाति धर्म हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। यदि मेरे जान को कोई खतरा होता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा और आरएसएस वालों की होगी। हम इस धमकी के विरुद्ध थाना में सनहा आवेदन देने जा रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मधुबनी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय प्रेस क्लब, मधुबनी में विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी-सह-सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पत्रकार संदीप कुमार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रशांत कुमार, आई.टी.सहायक, सुजीत कुमार झा(जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय), परमेश्वर महतो, अजयधारी सिंह, रजनीश के. झा, तेज नारायण ब्रह्मर्षि, अनिल कुमार झा, मो. करिमुल्लाह, प्रदीप नायक समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार पंडित ने कहा कि अभी संचार क्रांति का दौर है। धीरे-धीरे सारे कार्य प्रणाली डिजिटलाइज्ड हो रहे है। डिजिटल युग में सूचनाओं का संप्रेषण बहुत तेजी से हो रहा है, लेकिन इसमें पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

डिजिटल युग में सशक्त एवं संवेदनशील मीडिया के समक्ष चुनौतियाँ भी उतनी ही उभरकर आई है। डिजिटल युग में मीडिया की आचार नीति एवं चुनौतियाँ विषय पर परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आचारनीति यह कहती है कि जो चीज जैसा है, उसे वैसा ही प्रस्तुत किया जाये। किसी भी प्रसंग अथवा मुद्दा को प्रस्तुत करने से पहले इसके परिणाम एवं दृष्परिणाम की जानकारी भली-भाँति होनी चाहिए। सकारात्मक कदम से ही समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है। नकारात्मक सोच विनाश की ओर ही ले जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो में मीडिया का सकारात्मक पक्ष जिला को विकसित करने में मददगार साबित हो रहा है। इसी के चलते संकट/त्रासदी के वक्त भी जिला प्रशासन द्वारा ऑपटिमम प्रदर्शन किया जा सका है।

उन्होंने कहा कि मधुबनी के मीडियाकर्मियों का सकारात्मक सहयोग लोक सभा आम निर्वाचन,बाढ़ त्रासदी आदि के वक्त जिला प्रशासन को प्रदान किया गया। तत्पश्चात अन्य मीडियाकर्मियों के द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

छात्र संघ चुनाव को ले, छात्र जदयू की हुई बैठक

मधुबनी : छात्र जदयू मधुबनी जिला अध्यक्ष रामसागर शर्मा के नेतृत्व मे छात्र संघ चुनाव को लेकर एक अहम बैठक किया गया, जिसमे मधुबनी जिला चुनाव प्रभारी राहुल कुमार को सर्वसहमति से बनाया गया। साथ ही जिला के सभी महाविद्यालयों मे उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ाने का सहमति हुई।

इस मौके पर जदयू नेता राजकिशोर साफी, प्रभात रंजन, रीमभरोष राय, प्रो० महेन्द्र लाल कर्ण, बिरू, धर्मेन्द्र, उचित, बिकाश अन्य सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

खाद्यान नहीं मिलने पर डीलर के विरुद्ध किया प्रदर्शन

मधुबनी : लदनियां प्रखंड के गिदवास पंचायत के महादलित टोले के दर्जनों राशनकार्ड धारी ने डीलर द्वारा तीन महीने से अनाज नही देने की विरूद्ध एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा एसडीएम शंकर शरण ओमी से मिलकर शिकायत का एक आवेदन दिया।

एसडीएम ओमी ने तुरंत एमओ लदनिया को शिकायतकर्ताओं को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तब जाकर वे लोग शांत हुए। गिदवास गांव के महादलित टोले के राशनकार्ड धारी सुनिता देवी, समुन्द्री देवी, गुलाब देवी, शुभकला देवी, कारी देवी, राम प्रकाश सदाय, बामो देवी, प्रमीला देवी, रेखा देवी, राजकुमार सदाय, सलौना देवी समेत अन्यो ने बताया कि उनके पंचायत के डीलर सुर्य नारायण यादव द्वारा सितंबर, अक्टूबर तथा नवंबर का अनाज नहीं दिया है। उनके समर्थन में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण साफी, राम अशीष पासवान भी मौके पर मौजूद थे। एसडीएम ओमी ने बताया कि एमओ लदनिया को शीध्र अनाज दिलाने का निर्देश दिया गया है।

पकड़े गए 105 बेटिकट यात्री, वसूले 46 हजार जुर्माना

मधुबनी : डीआरएम स्काईर व फ्लाइंग स्काईर की टीम ने जयनगर दरभंगा रेल खंड के विभिन्न ट्रेनो व स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए छापेमारी किया। जिसमें 105 बेटिकट यात्री पकड़े गये। जिनसे रेल एक्ट के तहत 45 हजार रूपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। तथा अनबूकिंग समानो  के 20 अदद पकड़े गये। जिनसे एक हजार रूपये जुर्माना वसुले गये।

इस टीम का नेतृत्व फ्लाइंग स्काईर सीआईटी प्रभारी रामचंद्र पासवान व डीआरएम स्काईर के प्रभारी कपिलेश्वर राम तथा टीटीई समस्तीपुर सुमन कुमार कर्ण के संयुक्त रूप से किया।

इस टीम में टुनटुन राय, धर्मवीर कुमार, सुरज, नवीन, राजुसाह, अर्जुन बैठा समेत अन्य कर्मी शामिल थे। बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध छापेमारी की खबर से विभिन्न ट्रेनो व स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों में हड़कंप थी। यह टीम दो बजे स्वतंत्रता सेनानी से वापस समस्तीपुर की ओर चली गयी। स्काईर प्रभारी ने बताया अभियान से अबतक करीब 46 हजार रूपये बतौर जुर्माना वसुली हुयी है।

सुमित राउत