अमेठी में भाजपा नेतापुत्र की हत्या, PCS भाई का डीएम ने कॉलर खींचा, सस्पेंड
लखनऊ : अमेठी में भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेटे की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ उसके पोस्टमार्ट के दौरान स्थानीय प्रशासन पर इस कांड के लिए काफी गुस्सा थी। इस क्रम में भीड़ को समझाने गए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे। डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा। डीएम की इस हरकत को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद राज्य सरकार ने अमेठी डीएम को सस्पेंड करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया है।
मृतक के भाई का कॉलर खींचने की डीएम की हरकत के बाद मौके पर मौजूद लोग और भड़क गए और उनका कड़ा विरोध किया। बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अरुण कुमार को डीएम बनाया गया है। वायरल वीडियो में अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार मृतक के भाई और पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर डांटते हुए दिख रहे हैं। इस पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीएम को नसीहत देते हुए नाराजगी व्यक्त की थी।