Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

महागठबंधन ने निकाला आक्रोश मार्च, नदारद रहे तेजस्वी

पटना : केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आज बुधवार को वामदलों और महागठबंधन ने राजधानी पटना में आक्रोश मार्च निकाला। लेकिन आज के आक्रोश मार्च में महागठबंधन के विरोधाभास भी खुलकर सामने आये। मार्च से राजद के तेजस्वी यादव नदारद दिखे। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में निकले इस मार्च में शामिल नेताओं के निशाने पर मुख्यत: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही रहे।

आज सुबह आक्रोश मार्च गांधी मैदान स्थित समाहरणालय पहुंचा और वहां केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नरेबाजी की गई। हालांकि राजन ने महागठबंधन के इस मार्च में अपने प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को जरूर भेजा था। हम के जीतन राम मांझी, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीआईपी के मुकेश सहनी आदि भी इस मार्च में शामिल हुए।

लेकिन महागठबंधन के इस मार्च का खास आकर्षण उपेंद्र कुशवाहा रहे जिन्होंने कानून व्यवस्था, बुनियादी नागरिक सुविधाएं, रोजगार, खेती आदि को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।