नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने आज रविवार को पीओके में तोपों से भारी बमबारी कर सात आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में 35 आतंकियों और पाकिस्तान सेना के 11 जवानों के मारे जाने की खबर है। भारत ने यह कार्रवाई आज तड़के पाकिस्तानी गोलाबारी में दो भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद की।
घुसपैठ कराने को पाक आर्मी ने की थी गोलीबारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए पाक की ओर से तंगधार सेक्टर में गोलीबारी की गयी। इसमें भारत के दो जवान और एक नागरिक की मौत हो गई। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारतीय सेना ने पीओके में जबर्दस्त अटैक किया।
इस दौरान भारतीय सेना ने पीओके के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया। भारत की कार्रवाई में पीओके स्थित नीलम घाटी में सात आतंकी कैंप तबाह हो गये। यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ पीओके में की गयी है। आतंकी अड्डों पर भारतीय तोपों से बम के गोले बरसने के बाद आतंकियों के पसीने छूट गये। रक्षामंत्री ने जनरल रावत से उन्हें लगातार हालात पर अपडेट करने को कहा है।