पटना : आरा—पटना सेक्स कांड में फंसे संदेश के राजद विधायक अरुण यादव भूमिगत हो गए हैं। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने के आग्रह के बाद से ही वे फरार हैं। कल देर रात जब भोजपुर पुलिस पटना स्थित विधायक के आवास पर पहुंची तब वे वहां से गायब मिले। पीडि़त नाबालिग लड़की द्वारा कोर्ट में दिए पुनर्बयान में विधायक द्वारा उनके आवास पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। इसी के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने का आवेदन कोर्ट में दिया।
विधायक के खिलाफ क्या है मामला
विदित हो कि 18 जुलाई को पटना में संचालित देह व्यापार गिरोह के चंगुल से भागकर भोजपुर पुलिस के पास पहुंची लड़की ने इंजीनियर और विधायक के आवास पर भेजे जाने की बात कही थी। इस मामले में पकड़ी गई संचालिका अनीता देवी ने भी माना कि उसने लड़की को विधायक के पास भेजा था। पीडि़ता ने अपने बयान में कहा था कि पटना स्थित विधायक के आवास पर उसके साथ गंदा काम किया गया।
भोजपुर और पटना पुलिस की दबिश
इसी मामले में कल बुधवार की देर रात आरा महिला थाना की इंस्पेक्टर और पटना के सचिवालय थाने की पुलिस विधायक के पटना में हार्डिंग रोड स्थित फ्लैट पर पहुंची। भोजपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी थी। बताया जाता है कि विधायक आवास पर मौजूद उनके लोगों ने पुलिस और एफएसएल की टीम से सर्च वारंट मांगा। इस पर पुलिस बाहर ही आधे घंटे तक मौजूद रही और फिर लौट गई। पुलिस के अनुसार कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विधायक भूमिगत हो गए हैं।