नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गई है। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 में राज्य योजना अंतर्गत उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए विभिन्न जिलों के चार अनुमंडलों में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। साथ ही राज्य कैबिनेट द्वारा कॉलेज के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रति महाविद्यालय 6 करोड़ 73 लाख 99 हजार रुपए की राशि से योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। रजौली में सरकारी डिग्री कॉलेज खुलने की जानकारी मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity