Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

6 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : जिले में शिक्षक दिवस की चहुओर धूम रही। जिले के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों  में केक काटकर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी। मौके पर समाहर्ता कौशल कुमार ने प्रो इलियासउद्दीन को बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थानों के संचालक, शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके गुणों का बखान करते हुए लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने का भी संकल्प लिया।

नवादा के नवीन नगर स्थित ज्ञान भारती के पिंकी सर ने शिक्षक दिवस पर अपने संस्थान में लोगों से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के बीच केक और चॉकलेट बांटे। मौके पर राकेश कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे। वहीं नगर के नामचीन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बहुउद्देशीय भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर जूनियर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में भारत के सभी नदियों के नाम से प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का समूह बनाया गया। जिसमें खेल, इतिहास, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। सारे प्रश्नों का छात्रों ने सरलता पूर्वक उत्तर दिया। मंच संचालन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वीणा बर्णवाल के द्वारा किया गया। निदेशक डॉ अनुज कुमार के द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना से विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

इधर जेहल प्रसाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पथरा इंग्लिश में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। नवादा लोकसभा के राजद प्रत्याशी रही विभा देवी ने दीप प्रज्वलित एवं चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूरी तन्मयता एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिससे समाज की दशा व दिशा बदली जा सकती है। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके दुबे ने भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र प्रसाद, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, दशरथ यादव, एकलव्य प्रसाद, अखिलेश यादव मौजूद थे। जबकि नवादा के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर बच्चों ने केक काटकर डॉ  सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन के उपरांत निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि चारित्रिक बौद्धिक एवं नैतिक विकास पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अच्छे राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उनके ऊपर ही बच्चों की भविष्य की होती है। वे जिस तरह से बच्चों को ढालेंगे बच्चे उसी अनुरूप आगे चलकर रणनीति तैयार करेंगे।

मौके पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से निदेशक तथा प्राचार्य के हाथों प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अर्पित राज, हर्षराज ने किया।

डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा

नवादा : डीएम कौशल कुमार ने नरहट प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं का समीक्षा किया। डीएम ने मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, नली गली पक्कीकरण, वृद्धजन योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना समेत अन्य योजनाओं का अद्यतन जानकारी प्राप्त किया। डीएम ने क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

डीएम ने सुखाड़ से निपटने के लिए आकस्मिक खेती के लिए वैकल्पिक बीज वितरण का भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सुखाड़ से निपटने के लिए किसानों के बीच वैकल्पिक तोड़ी, अरहर तथा मकई बीज का वितरण करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। राशन कार्ड, शौचालय निर्माण कम से कम दिन में लोगों के शौचालय का जियो टैगिंग कर भुगतान करने का निर्देश भी दिया। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश बीडीओ को दिया।

मौके पर सहायक समाहर्ता साहिला, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिति पासवान तथा अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सेविका-सहायिका चयन के लिए बुलाई गई वार्ड सभा में हंगामा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के टकुआटांड पंचायत के वार्ड संख्या 6 के आंगनवाड़ी केंद्र टकुआटांड दो के लिए गुरुवार को बुलाई गई वार्ड सभा ग्रामीणों के हंगामे का भेंट चढ़ गया। जिसके कारण आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आशा रानी ने इस चयन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दी।

सीडीपीओ रीता कुमारी, बीपीआरओ शशिकांत वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका आशा रानी के द्वारा ज्योंहि वार्ड सभा की प्रक्रिया शुरू की गई। उसी वक्त पोषक क्षेत्र के सवाल पर उपजे विवाद में चयन प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी सभा के समक्ष प्रस्तुत की गई, त्योंहि दो अभ्यर्थियों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय से निर्गत मेधा सूची के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थी रिंकू देवी का चयन किया जाना था। तथा दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थी निर्मला देवी व सरिता कुमारी वार्ड एक का निवासी बता कर अयोग्य घोषित किया गया।

इसी दौरान चतुर्थ स्थान प्राप्त अभ्यर्थी विनीता कुमारी ने इस वार्ड के जाति बाहुल्य के आधार पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर विवाद उत्पन्न कर दिया। लोगों ने इसके वार्ड में स्थायी निवासी होने पर ही सवाल कर पोषक क्षेत्र से बाहर बताया। हंगामे के बीच पांचवें स्थान पर रही किरण शर्मा व चौथे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों के बीच बहस हो गई और सभा में हंगामा होने लगा। जिसके कारण पुलिस को बुलाया गया। थाने से पहुंचे एएसआई अनिल कुमार ने हंगामा कर रही भीड़ को नियंत्रित किया। हालांकि मामला बिगड़ता देख आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका आशा रानी ने तत्काल इस चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।

वहीं टकुआटांड पंचायत के वार्ड 10 में भी सेविका, सहायिका का चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया। जिसमें

एक नंबर पर रीना कुमारी, दूसरे पर राखी कुमारी थीं। वार्ड सभा के शुरूआत में ही पहले नंबर पर रही रीना कुमारी के आवेदन फॉर्म पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित नहीं हुआ था। जिसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों से महिला पर्यवेक्षिका आशा रानी के द्वारा वार्ड सभा के नाम हस्ताक्षर करा दिया गया। लेकिन हंगामे के बीच चयन प्रक्रिया रोकने की बात कह कर सभा को समाप्त कर दिया गया। लेकिन रजिस्टर पर बैठक स्थगित करने का कारण अंकित नहीं की गई। जिसके कारण दूसरे नंबर पर रही अभ्यर्थी राखी कुमारी ने आरोप लगाया है कि पर्यवेक्षिका की मिली भगत से पहले नंबर पर रही अभ्यर्थी को ही फॉर्म पर बगैर राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर के ही चयन करा दी जायेगी।

जानकार सूत्रों का कहना है कि सेविकाओं की बहाली प्रक्रिया में जमकर बोली लगी है। एक लाख से लेकर डेढ़-दो लाख रुपए तक मनमानी रकम की मांग सीडीपीओ कार्यालय द्वारा दलालों के माध्यम से की गई है। आवेदकों से लिए गए रकम को वार्ड सदस्य से लेकर महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी के बड़ा बाबू से लेकर ऊपरी महकमे तक में रुपयों के बंदरबांट होने का मामला फिक्स  है। बगैर रुपयों का किसी भी वार्ड में आंगनवाडी सेविकाओं के पद पर अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो रही है।

लूट सको तो लूट की तर्ज पर मनमाने रकम देकर पात्र अभ्यर्थियों को दावे से हटा कर अपात्र अभ्यर्थियों को रुपए के बल पर नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर बांटने की तैयारी है।

आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन ने बताया कि 5 सितंबर को रजौली के जिस भी क्षेत्रों के वार्ड में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं की बहाली की जा रही है। उसकी कोई भी जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस नवादा को नहीं है। किसी भी माध्यम से सीडीपीओ या महिला पर्यवेक्षिका द्वारा अब तक चयन प्रक्रिया की जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसलिए वह चाह कर भी इस संदर्भ में तत्काल कोई जानकारी नहीं दे सकती हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलेगी तो बहाली प्रक्रिया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इस बावत पूछे जाने पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सेविका चयन में धांधली को लेकर अगर किसी आवेदक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो वे मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। किसी भी कीमत पर अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आंगनवाडी सेविकाओं-सहायिकाओं ने दिया धरना

नवादा : नवादा सदर प्रखंड कार्यालय समेत पूरे जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला  इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विमला देवी एवं सचिव सुनीता कुमारी ने किया।

उपस्थित सभी सेविकाओं ने अपनी अपनी परेशानियों को धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखा ।

हेमा रानी ने बताया कि मोबाइल घटिया किस्म का मिला है, जिसके कारण हम लोग मोबाइल नहीं चला सकते हैं। क्योंकि मोबाइल बार-बार खराब होता है। इसे काम करने में काफी परेशानी होती है।

सेविका सुनीता कुमारी में बताया कि बीएलओ में काम के लिए निर्वाचन पदाधिकारी का दबाव रहता है। ऐसे में हमेशा मोबाइल से ही काम करना असंभव है।

देव मुनि देवी ने कहा कि परियोजना द्वारा दूध की आपूर्ति नहीं की जाती, जिससे संचालन में लाभुकों के द्वारा प्रतिरोध सुनना पड़ता है। दूध को प्रत्येक माह आपूर्ति किया जाए।

शोभा कुमारी सेविका ने बताया कि शिक्षा नीति सेविका- सहायिका के विरुद्ध है। इसे भारत सरकार वापस लें । आशा कुमारी ने बताया कि केंद्र पर पोषाहार बनाने में कठिनाई होती है, इसलिए केंद्र पर रसोई गैस की व्यवस्था की जाए। जिला सदस्य के नेतृत्व में सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा है।

भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक आरंभ

नवादा : भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक साहु सदन मे शुरू हुई। अध्यक्षता जिला सचिव काॅ. नरेन्द्र प्र.सिंह ने की। बैठक शुरू करने से पहले देश के विभिन्न कोनो में मजदूरो की हुई मौत पर श्रद्धांजली दी गयी। बैठक मे पुरे बिहार मे नगर निकायों यानि सफाई कर्मियो की अनिश्चितकालीन हङताल को समर्थन करते हुए सरकार मे माँग की है, कि हङताली कर्मियो के माँगो पर अबिलंव वार्ता करे और समाधान निकाले।

बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्युरो सदस्य सह मगध के प्रभारी काॅ. अमर जी ने कहा कि संघ-भाजपा देश को महामंदी की ओर ढकेल कर देश को संकट डाल दिया है। कल कारखाना को बंद होने से मजदूरो को बेरोजगार बना दिया गया है। सरकारी संस्थान को प्राइवेट हाथों मे देकर छंटनी का दौर जारी है। इससे ध्यान भटकाने के लिए छदम राष्ट्रवाद की हौवा खङा किया गया है। ताकि अपनी नाकामी को छुपाया जा सके।

उन्होने कहा पीएम मोदी को सत्ता मे पुनः आते ही गरीबो, दलितो पर हमले बढे है, गरीब दलित आज भयाक्रांत है। ऐसी परिस्थिति में पार्टी के सभी जनसंगठनो को चौतरफा पहल कदमी बढाने पर बल दिया। 500 गाँवों मे जनसंवाद करने तथा इनौस का राष्ट्रव्यापी रोजगार का माँग को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने, तथा 300पार्टी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे काॅ. अजीत कुमार मेहता, सुदामा देवी, सावित्री देवी, मेवालाल राजवंशी, विनय पासवान, दिलीप कुमार, भोला राम, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।

एक हीं परिवार क़े तीन बच्चे गायब, छान बीन में जुटी पुलिस

नवादा : जिले क़े हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र से गुरुवार क़ो शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली एक हीं परिवार क़ी तीन छात्रा के अचानक गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि इस संबंध में कोई सुराग समाचार संकलन तक परिजनों एवं पुलिस क़ो नहीं लग पायी है।

हिसुआ नगर पंचायत क़े मेन रोड स्थित वार्ड नम्बर 4 निवासी लखन विश्वकर्मा ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनके परिवार क़ी तीन बच्चियां सुबह से अचानक लापता है। दो भतीजी आरती कुमारी उम्र(18 वर्ष) पिता प्रहलाद विश्वकर्मा एवं दूसरी राखी कुमारी 18 वर्ष पिता मदन विश्वकर्मा एवं उनकी नतिनी मुस्कान कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता सुनील विश्वकर्मा घर जमुई है । तीनों लड़कियां  घर में  एक साथ रहतीहै ।  दोनों  हिसुआ क़े टीएस कॉलेज की छात्रा है जबकि नतिनी हिसुआ  प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है ।

घटना क़े बाद हिसुआ नगर में सनसनी फैल गया है । ख़बर सुनते हीं लोग भागे -भागे थाना और घर आकर जानकारी लेने क़े प्रयास में है । नगरवासियों क़े होश उड़े हुए है । सभी परिजन सहेलियों एवं शिक्षण संस्थानों में पता लगाने में जुट गया गए है । हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तीनों छात्राओं की गुमशुदगी की लिखित आवेदन हिसुआ थाने क़ो दिया गया है । बच्चियों की सकुशल बरामदगी क़े  प्रयास आरंभ किये गये हैं । समाचार भेजे जाने  तक कोई सुराग  नहीं मिल सका है ।

शिक्षक की लगन से स्मार्ट बना विद्यालय, घर नहीं जाना चाहते बच्चे

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के राजाबिगहा आदर्श मध्य विद्यालय लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। स्कूल परिसर में लगे रंग-बिरंगे फूल और हरे भरे पौधे सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह सब तत्कालीन शिक्षक विनय प्रभाकर की लगन, जूनून, जज्बे और दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो पाया है। अब प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह इसको आगे बढ़ा रहे हैं।

अलग छटा बिखेर रहा कार्यालय

साफ-सुथरे शौचालय, चमचमाते स्कूल प्रांगण, दीवारों पर लिखे अनमोल वचन, अच्छे विचार और ज्ञानवर्धक बातें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का बोध कराती हैं। देश के महान सपूतों की तस्वीरों से सजा विद्यालय का कार्यालय एक अलग ही छटा बिखेर रहा है। इस स्कूल के शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।

शिक्षक की लगन से स्मार्ट बना आर्दश मध्य विद्यालय

बच्चों की संख्या में हुई बढ़ोतरी  प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब बच्चे इस विद्यालय में आने से कतराते थे। लेकिन जब से विद्यालय का कायाकल्प हुआ है। तब से बच्चों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब यह स्कूल हर बच्चे के लिए आदर्श बन गया है। यहां पढ़ने वाले बच्चे स्कूल के अनुशासन और पढ़ाई के महत्व अच्छी तरह से समझने लगे हैं।

घर जाने का मन नहीं करता

आठवीं की छात्रा मुस्कान ने बताया कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय है। प्रधानमंत्री जी की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को इस स्कूल में देखा जा सकता है। शिक्षक-शिक्षिका और बाल संसद के गठन के जरिए हमलोग इसकी देखभाल करते है।  मैं यहां काफी खुश रहती हूं। विद्यालय का पर्यावरण इतना अच्छा है कि यहां से घर जाने की इच्छा ही नहीं होती है।

प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करेंगे

स्कूल के छात्र अमन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा है. हम उसे पूरा करके रहेंगे। उसने कहा कि स्कूल में बेहतर पढ़ाई होती है। यहां समय-समय पर स्वच्छता अभियान से संबधित कार्यक्रम भी किए जाते हैं। वहीं, छात्र सोनू का कहना है कि हम सभी स्कूल को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मैं अपने विद्यलाय में बहुत खुश हूं।

सरकार की मदद मिले तो लगेंगे चार चांद

प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल को सुंदर बनाने के लिए सभी शिक्षकों का अथक प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मदद करे या नहीं करे हम लोग इस स्कूल के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे। हमारा उद्देश्य यह है कि यह विद्यालय सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने।  हरियाली, स्वच्छ और सुंदर माहौल में बच्चों का अध्ययन हो। बच्चों को ऐसा लगे कि हम प्रकृति की गोद में बैठकर अध्ययन कर रहे हैं। इसलिए पिछले करीब 3 सालों से स्कूल को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। प्रधानाचार्य का कहना है कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो इसमें चार चांद लगा सकते हैं।

अपराधियों ने शिक्षक क़ो चलती ट्रेन से फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत

नवादा : जिले क़े किऊल-गया रेलखंड पर जमुआवां हॉल्ट क़े पास छिनतई में असफ़ल अपराधियों ने शिक्षक क़ो ट्रेन से नीचे फेंककर हत्या किए जाने की बड़ी घटना सामने आयी है।

बता दें सदर प्रखंड क्षेत्र नवादा का एक शिक्षक को अपराधियों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से जिले क़े शिक्षकों एवं मुहल्लेवासियों में मातम का माहौल व्याप्त है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि नवादा जिले के सिसवा गांव निवासी रितेश कुमार सासाराम में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जो तीज के मौके पर वे सपरिवार अपने गांव आए थे। गुरुवार की रात वे नवादा से सासाराम जा रहे थे।

इसी दौरान किऊल -गया रेलखंड के जमुआवां के पास ट्रेन में कुछ अपराधी घुस आए तथा लूटपाट शुरु कर दी। इसी दौरान लूटेरों ने रितेश के बच्चे को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर रितेश को अपराधियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

इस घटना में गंभीर रुप से घायल शिक्षक रितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।

शराब बंदी का पोल खोल रहे शराबी

नवादा : जिले में शराब बिक्री की पोल खुल गई है। नगर में ही शराब के नशे में धुत शराबी इसकी पोल खोल रहा है। यह हाल तब है जब जब पूर्ण शराब बंदी का दावा सरकार व उसे लागू करने वाले कर रहे हैं।

शुक्रवार को नगर के अति महत्वपूर्ण स्थल प्रजातंत्र चौक के पास रैन बसेरा में शराब के नशे में धुत पङा शराबी नगर में शराब बंदी की पोल खोलकर रख दिया । यह वह स्थानों में से एक है जहां आये दिन धरना प्रदर्शन किया जाता है। बगल में समाहरणालय हैं जहां जिले के सभी अधिकारियों का आना जाना होता है। चौक से समाहरणालय तक सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था का दावा प्रशासन करती रही है। बहरहाल शराबी का वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन की तंद्रा भंग नहीं हो पा रही है।