ककरौल में युवक की गला रेत हत्या, लोगो ने किया सड़क जाम
मधुबनी : रहिका प्रखंड अंतर्गत ककरोल गाँव में हुए अजित साह हत्याकांड के बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया था जिसमे कई लोगो को पुलिस ने नामजद भी किया था। इस मामले में मुख्य नामजद रामसागर शर्मा एक प्रेसवार्ता कर यह बताया कि रहिका पुलिस और प्रशासन अपनी कमजोरी छिपाने के लिए आमलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर भयभीत करना चाहती हैं।
छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रामसागर शर्मा ने बताया कि रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव में युवक की गला रेत कर हत्या की गई। हत्या के बाद पुलिस पर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दबाव डाला गया उसी क्रम में लोगों ने सड़क जाम किया, जो शांतिपूर्ण चल रहा था।
प्रशासन ने सड़क पर धरना देने वाले लोगों से वार्ता किये बिना लोगों को हटाने लगे। हत्या से आक्रोशित होकर धरना दे रहे लोगों को हटाने का काम कर रहे थे, जिसका हमनें विरोध किया तो उस मामले हमें प्रथम आरोपी के नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
रामसागर शर्मा ने बताया कि मैं मामले को शांत कराने के लिए वहाँ गया था, लेकिन पुलिस ने हमारे साथ भी बदतमीजी और मारपीट भी किया, जो की प्रशासनिक रवैया भी है। शर्मा ने कहा कि इस मामले की सही जांच होनी चाहिए। वैसे हमें न्यायालय के ऊपर पूरा भरोसा है, परंतु पुलिस हमे जबरदस्ती इस केस में फंसा दिए हैं।
अरुण जेटली के निधन पर अधिवक्ताओ ने आयोजित की शोकसभा
मधुबनी : अधिवक्ताओं ने पुर्व वित्त मंत्री सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरूण जेटली के निधन पर शोक सभा का किया आयोजन। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह ने उनकी असामयिक निधन को राष्ट्र जगत के लिए अपुरर्णीय क्षति बताया।
इस शोक सभा में अधिवक्ता रामदेव सिंह, बलदेव झा, राकेश सिंह, अजय सिंह, प्रभाकर सिंह, कालिका प्रसाद सिंह, इंद्रदीप सिंह, ललित यादव, कैलाश नंद सिंह, शिवनाथ झा, रघुदेव सिंह, यदुवीर ठाकुर, विजय सिंह, घर्मशंकर सिंह, खुर्शीद आलम, मो० आरिफ हुसैन, चंद्रदीप दास, बीरेंद्र कुमार, प्रबोध कुमार समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
इंडियाज राइजिंग स्टार-2019 से हुई मधुबनी की बेटी सम्मानित
मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव की बेटी को इंडियाज राइजिंग स्टार-2019 से सम्मानित किया गया। इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित इंडियाज राइजिंग स्टार-2019 का प्रतिष्ठित सम्मान मधुबनी ज़िला के हरलाखी प्रखण्ड अंतर्गत गंगौर गाँव की लड़की बिट्टू कुमारी मिश्रा को दिया गया। यह सम्मान संस्था की अध्यक्ष काजल यादव द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि बिट्टू मिश्रा पिछले कुछ समय से समाज सुधार के कामों में लगातार जुटी हुई है। उसकी संस्था जागरूकता अभियान द्वारा अश्लील गाना, डीजे, दहेज आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
साथ ही महिलाओं में शिक्षा, जागरूकता, सेनेटरी पैड का प्रयोग, वृक्षारोपण आदि के बारे में जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। ऐसी लड़कियों को सम्मान मिलने से उसका हौसला और बुलन्द होता है। लोगों ने बिट्टू मिश्रा की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसे बधाई दिया है।
48वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय में हुई इंडो-नेपाल की बैठक
मधुबनी : इंडो-नेपाल के कमाडेंट लेवल काउंटर पार्ट कोर्डिनेशन मीटिंग में हुए कई अहम विषयों पर हुये विचार विमर्श, इंडो-नेपाल बॉडर पर अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखेगी दोनो देश के सुरक्षा बल।
एसएसबी के 48वीं वाहिनी मुख्यालय बाज़ार समिति में एस०एस०बी० के उप-समादेष्टा अनुज कुमार के नेतृत्व में कमांडेंट लेवल कांउटर पार्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल के सिरहा जिले के ए०पी०एफ० एस०पी० प्रवीण कंडेल, धनुषा जिले के ए०पी०एफ० एस०पी० राजेश उप्रेती, इंस्पेक्टर ए०पी०एफ० कपिल राज गिरी, शंकर ढ़हल, मनोज खन्नल, कैलाश कतुआल ने भाग लिया।
इस मीटिंग में नेपाल सरकार द्वारा भारतीय वाहन को एक महीने में मात्र तीस बार प्रवेश करने के लिए जो नियम बनाया है, उसपर विचार विमर्श किया गया। तथा उक्त नियम से सीमावर्ती इलाके के लोगों को परेशानी हो रही है, इन बातों से अवगत कराया गया।
जिसपर नेपाल के अधिकारियों ने नेपाल सरकार को इस समस्या के बारे अवगत कराने के लिए आश्वासन दिया, ताकि समस्या का निदान हो सके।
इसके अलावे इंडो-नेपाल के अधिकारियोंं के बीच महत्वपूर्ण आसूचना अदान-प्रदान प्रगाढ़ करने, नेपाल के रास्ते तीसरे देश के व्यक्तियों का अवैध प्रवेश भारत में नहीं होने देने, तस्करी की समस्या से निपटने के लिए, ड्रग्स तस्करी रोकथाम, मानव तस्करी रोकथाम, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण के संबंध में, ज्वाइंट पेट्रोलिंग और बॉर्डर पिलर चेकिंग नियमित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
एसपी ने की थानों में लंबित मामलों की समीक्षात्मक बैठक
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के साथ देर शाम आए मधुबनी पुलिस कप्तान श्री सत्यप्रकाश ने जयनगर अनुमंडल के थानों में लंबित विभिन्न केसों का लिया जायजा।
उन्होंने मुख्य रूप से थानेदारों को शराबबंदी, चोरी, छिनतई, लूट के मामलों और फरार चल रहे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कहा गया। वहीं, लंबित पड़े केसों को जल्द निपटने को भी निर्देश दिए। उन्होंने थानेदारों को यह निर्देश देते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों को हर हाल में रोकिए और वारंटियों की धर-पकड़ जल्द की जाए।
सत्यप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया, कि चूंकि यह अनुमंडल नेपाल की सीमा से लगा हुआ है, तो थोड़ी परेशानी रहती है। परंतु अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।
ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन धरना जारी, पहुंचे अंचलाधिकारी
मधुबनी : 26 अगस्त से शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरना पर आज जयनगर अंचल पदाधिकारी ने सवालों के जवाब दिया।
विदित हो कि पिछले तीन दिनों से चल रहे जयनगर अंचल कार्यालय पर बेलही दक्षिणी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना पर कल स्थानीय विधायक सीताराम यादव समर्थन में आये थे। उन्होंने जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार को कहा कि जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा किया जाए और जो भी राहत का सामान मिलना है उसको अविलंब दिया जाए। इस बाबत जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि इनकी मांगें मुझे मिल गयी है और जल्द ही जांच किया जाएगा और अगर कोई त्रुटि हुई है तो उनको जल्द ही दूर किया जाएगा।
पंचायत समिति अध्यक्ष की गीली मार हत्या
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल अन्तर्गत जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी गाँव निवासी जयनगर पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जयनगर से अपने गाँव जाते समय 7:00 बजे अपराह्न में अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे और मोटरसाइकिल से थे। हत्या जयनगर बस्ती पंचायत के राजपुताना टोल के डॉ० कृष्णबिहारी सिंह के आवास के बगल में हुई है।
घटनास्थल पर जयनगर डीएसपी सुमित कुमार और थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारण ने शुरू किया मामले की छानबीन। मृतक सत्तन झा पर पूर्व में भी हो चुका है जानलेवा हमला। कई तरह के आपराधिक मुकदमे दर्ज है मृतक पर। कुछ महीने पहले हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था सत्तन झा। राजनीतिक/आपराधिक वजह हो सकता है हत्या का कारण। इससे पहले जिला पार्षद सदस्य भी रह चुका है सत्तन झा। मृतक लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाग्य आजमा चुका है।
ईंट भट्ठे के पास लावारिश स्थिति में मिला जिंदा बम
मधुबनी : जयनगर के गोबराही गांव में एक ईंट भट्ठे के पास लावारिश स्थिति में जिंदा बम और जिंदा कारतूस एक बैग में बरामद हुआ। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही गाँव मे सुबह ईंट भट्ठे के मजदूरों और ग्रामीणों ने लावारिश इस्तिथि में एक बैग देखा। बैग को खोल के देखने पर उसमें जिंदा देशी बम और कुछ जिंदा कारतूस मिले।
तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना जयनगर थाना को दी। पुलिस ने मौके पर जाके बैग सहित सामान को अपने कब्जे में लेकर जयनगर थाना ले आयी। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी नही बता पा रही है। इस मामले में जानकारी थानाप्रभारी ने दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खेल दिवस पर क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन
मधुबनी : डीबी कॉलेज, जयनगर में युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय के निर्देशानुपालन में खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा महोत्सव में फुटबाल, दौड, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ संजय कुमार पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्वयंसेवको ने प्रातः 10 बजे से फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से उद्बोधन सुना।
तदोपरान्त 11 बजे से रन फॉर फिट इंडिया दौड का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राएं, अध्यापक एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। अंत में शिक्षक वर्ग की टीम डालमीया एकेडमी एवं गैर शैक्षणिक टीम रिलायंस आइकान के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम अवधि में डालमीया एकेडमी के कप्तान डॉ नंद कुमार ने लगातार तीन गोल करके 3-1 की बढत दर्ज की, इसी क्रम में रिलायंस आइकान के फारवर्ड प्लेयर बब्लू सिंह ने 02 तथा आइकान के कप्तान प्रभात झा ने 01 गोल कर मैच को रोमांचक मोड पर ला दिया। रोमांचक बने मैच के बीच दोनों टीम ने 3-3 गोल बनाकर मैच को टाई अवस्था में समाप्त किया।
इसके उपरांत छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयं सेवको के बीच फुटबाल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं की टीम 6-2 के अंतर से विजयी घोषित हुई।
इस क्रीड़ा-महोत्सव के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाँ कि, “सफलता और फिटनेश एक हिस्से के दो पहलू है, प्रत्येक सफल व्यक्ति के जीवन शैली में पहली प्राथमिकता फिटनेश होती हैं क्योंकि जो फिट होगा वहीं हिट होगा।
फिट इंडिया की शपथ ग्रहण कराते हुए डॉ नरेश सिंह ने कहा कि तकनीकी के विस्तार ने मानव के स्वास्थ्य लाभ को स्वार्थ लाभ की अवस्था में पहुंचा दिया है, अतः स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बनना होगा।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन में फिटनेस को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क रहना होगा। साथ ही प्रधानमन्त्री जी के विजन फिट इंडिया को साकार करने के लिए व्यक्ति, परिवार और समाज को स्वास्थ्य के लिए अभिप्रेरित करना होगा।
इस क्रीड़ा-महोत्सव में मुख्य रूप से प्रोफेसर नंद कुमार, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ नरेश सिंह, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ अवध बिहारी यादव, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ कुमार सोनू शंकर, डॉ अनंतेश्वर यादव, डॉ रमन कुमार ठाकुर, डॉ रंजना, प्रभात झा, बब्लू सिंह, आलोक कुमार, मो० रियाज, संजय, विनोद कुमार, कृष्णानंद, धीरज, शिव, ज्योति, रेनु, रिया सहित दर्जन शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र छात्राए व स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर भट रहे नाबालिक को किया चाइल्ड लाइन के हवाले
मधुबनी : जयनगर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-01 पर नाबालिक बालिका अकेला घूमते हुए दिखाई दिए। इस पर तुरंत जीआरपी के कर्मियों ने उनको पूछा तो उन्होंने बताया कि वो भटक गए हैं।
पूछने पर बालिका ने बताया कि वो दरभंगा रेलवे स्टेशन से भटकर जयनगर स्टेशन पर आ गई है। इस बाबत जीआरपी ने उक्त बालिका को चाइल्ड लाइन सब सेन्टर, जयनगर के हवाले कर दिया। जहाँ से उस बालिका को मधुबनी चाइल्ड लाइन सेन्टर भेज दिया गया। पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका ने अपना नाम सानिया खातून (13वर्ष) बताया, पिता मो० अल्ली और वह चकदारा, थाना लहेरियासराय, जिला दरभंगा की रहने वाली है।
यह जानकारी चाइल्ड लाइन सब सेन्टर, जयनगर की कर्मी सबिता देवी ने दी। उन्होंने बताया कि इस बालिका को बाल कल्याण समिति, मधुबनी में सुपुर्द किया जाएगा।
सुमित राउत