राजस्व मंत्री ने लिया विभा​गीय कार्यों का जायजा

0

गया : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने गया समाहरणालय में विभागीय समीक्षा की। इसमें ऑपरेशन दखल देहानी, अभियान बसेरा, ऑनलाइन दाखिल खारिज, कोर्ट में लंबित मामले, भू-अर्जन परियोजना, भू-लगान वसूली, सैरात, भूमि विवाद निराकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने ऑनलाइन दाखिल खारिज पर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि म्यूटेशन की इंक्वायरी करें और उसके बाद डिजिटल साइन से अपलोड करें। अतरी, गया सदर, मानपुर के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाएं। ऑपरेशन दखल देहानी के तहत कुल पर्चाधारियों में से बेदखल पाए गए पर्चाधारियों की संख्या २४३५ है। इस पर विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि ऑपरेशन दखल देहानि के तहत शत प्रतिशत दखल दिलाएं और उन्होंने निदेशित किया कि प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मिलकर अपने-अपने प्रखंड में बैठक कर ऑपरेशन दखल देहानी एवं भूमि संबंधित मामलों का निष्पादन करें। साथ ही प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि अभियान बसेरा के अंतर्गत शेष बचे परिवारों को एक महीना के अंदर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश भी दिया गया कि आईआईएम बोधगया में जो जमीन की समस्याएं हैं उसे डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी बोधगया मिलकर उसका समाधान करें। बैठक में प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, निदेशक भू अर्जन विभाग, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, सभी डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here