Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

टुकड़े—टुकड़े गैंग वाली शेहला की कश्मीर, सेना पर फर्जी रिपोर्टिंग, गिरफ्तारी संभव

नयी दिल्ली : टुकड़े—टुकड़े गैंग वाली जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद पर कश्मीर, सेना और भारत देश के खिलाफ अफवाह और फर्जी खबरें फैलाने को लेकर आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। शेहला ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिये कश्मीर, भारतीय सेना, भारत देश को लेकर कई ऐसी जानकारियां शेयर की हैं जिन्हें भारतीय सेना ने कोरी अफवाह करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

रविवार को शेहला रशीद ने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर 10 ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में दावा किया कि वहां हालात बेहद खराब है। कश्मीर के हालात पर किए गए ट्वीट पर भारतीय सेना ने जवाब दिया है। कश्मीर पर शेहला रशीद के इन दावों की हवा भारतीय सेना ने निकाल दी है। भारतीय सेना ने ट्वीट किया, ‘शेहला राशिद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और बकवास हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं।’

श्रीनगर में खुले-स्कूल कॉलेज

इधर श्रीनगर जिले में आज सोमवार से स्कूल खुल गए हैं, धीरे-धीरे बच्चों का पहुंचना भी शुरू हो रहा है। स्कूल के आस-पास भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। घाटी में करीब 14 दिन बाद स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में बच्चों में एक अलग-सा उत्साह है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। साथ ही जितने दिन स्कूल बंद रहे उतने दिन के लिए एक्सट्रा क्लास चलाई जाएगी अब धीरे-धीरे पूरी सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा।