Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट शिक्षा सिवान

रेडियो स्नेही द्वारा बाल गुरुकुल का शुभारंभ

सिवान : भारत को अगर विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की कतार में आगे खड़ा करना है, तो हमें इस देश के हर एक नागरिक के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ व उन्हें शिक्षित बनाने के परियोजना पर पूरे मनोयोग से काम करना होगा। यह काम केवल सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। इस काम के लिए देश के सभी सामाजिक संगठनों व निजी क्षेत्र को आगे आना होगा। ये बातें गुरुवार की संध्या पचरूखी प्रखंड के निजामपुर दलित बस्ती में इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन व सीवान की सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो स्नेही” द्वारा स्थापित शिक्षा केंद्र बाल गुरुकुल का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी व चिकित्सक डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि रेडियो स्नेही के द्वारा स्थापित यह बाल गुरुकुल निजामपुर में शिक्षा व स्वास्थ्य की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसूदन पंडित ने कहा कि बाल गुरुकुल इस दलित बस्ती में शिक्षा व स्वास्थ्य का माहौल बनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों, खासकर बालिकाओं के बीच पाएं जाने वाले ड्रपआउट की समस्या से निजात दिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रेडियो स्नेही के स्वयंसेवक इस क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य का वातावरण तैयार करने के साथ-साथ ग्राम विकास के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के कार्यों में भी स्थानीय जनता व ग्राम पंचायत को सहयोग करने का काम करेंगे।

PRO of Radio Snehi Naveen Singh Parmar felicitating a student

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया संजय कुमार ने कहा कि निजामपुर गांव को केंद्र बना कर रेडियो स्नेही ने अपना कार्य प्रारंभ किया है, यह इस पंचायत के लिए सौभाग्य का विषय है। ग्राम पंचायत इस कार्य में रेडियो स्नेही के साथ मिलकर काम करेगा। इस मौके पर सीवान की प्रमुख सामाजिक संस्था जय माता दी योगा फाउंडेशन के महिलाओं ने प्रीति सर्राफ के नेतृत्व में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया।

समारोह का संचालन डॉ. अली असगर ने किया, वहीं स्वागत रेडियो स्नेही के पीआरओ नवीन सिंह परमार ने किया। इस मौके पर डाक्टर मधुसूदन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, डॉ. केपी सिंह, बदरे आलम व प्रीति सर्राफ ने लोगों को संबोधित किया।