छपरा : ऑल इंडिया मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के सारण ईकाई के सदस्यों ने आज दूसरे दिन भी जिले भर में अपनी दुकानें बन्द रखी। बाद में उन्होंने शाम को शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए एक कैंडल मार्च निकाला जिसका समापन नगरपालिका चौक पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बताते चलें कि मानक के अनुरूप संचालित नहीं किए जाने वाले पैथोलॉजी सेंटर को हाईकोर्ट ने बंद करने का आदेश दिया है। इसके तहत एक पैथोलॉजिस्ट को निर्धारित डिग्री होना अनिवार्य है। अभी तक डीएमएलटी डिग्री वाले भी पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन करते रहे हैं। इस आदेश के बाद पैथोलॉजी एसोसिएशन के द्वारा 6 सितंबर से 13 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान किया गया है। सदस्यों ने कहा कि अपनी मांगों को मानवाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity