Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश नवादा नालंदा बिहार अपडेट

नदी में कागज की नाव बहवाने गईं थी औरतें, तीन बच्चे डूबे

नवादा : नगर के खुरी नदी में स्नान करने गये तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी। तीनों बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय के बताये गये हैं। इनमें से दो का शव बरामद किया गया है जबकि तीसरे की खोज की जा रही है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं भदवी रोजा रखती हैं। इस क्रम में वे देर शाम को नदी में कागज का नाव प्रवाहित करती हैं। नगर के गोंदापुर मुहल्ले के अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं अपने बच्चों के साथ नाव प्रवाहित करने गईं थी। सभी के वापस लौटने पर कुछ बच्चे नदी में स्नान करने लगे। स्नान के क्रम में तीन बच्चे डूब गये। देर रात बच्चों के घर वापस नहीं लौटने पर नगर थाना को तीन बच्चों के लापता होने की सूचना दी गयी। सूचना के आलोक में पुलिस ने खोजबीन आरंभ की।
शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी की तलाशी आरंभ की जिसमें दो बच्चों का शव बरामद किया गया जबकि तीसरे का पता नहीं चल पा रहा है। बरामद शव की पहचान मो. हैदर के पुत्र मो. तौसीफ व मो. अब्बास के 8 वर्षीय पुत्र गोरे के रूप में की गयी है। तीसरे की तलाश की जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व वारिसलीगंज में सकरी नदी में स्नान करने गये तीन छात्रों की मौत डूबने से हो चुकी है। इस प्रकार सदर प्रखंड, वारिसलीगंज व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर कुल सात लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है।