नेशनल लोक में 14 बेंचो ने की मामलो की सुनवाई
सिवान : नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवरी मैटर्स (सभी तरह के मामलों) के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को किया गया। जिसमे अलग-अलग मामलो के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियो की अध्यक्षता में कुल 14 बेंचों का गठन किया गया। इसमें बेंच न 1 एडीजे 2 मनोज तिवारी के न्यायालय में दावा वाद, वैवाहिक वाद, बेंच न 2 एडीजे 3 राजकुमार के न्यायालय में दीवानी तथा बिजली, लेबर, बेंच न 3 रण विजय सिंहके न्यायालय में भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओ, बेंच न 4 एडीजे 7 पन्नालाल सेंटल बैंक ऑफ इंडिया बेंच न 5 रामायण राम पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया बेंच न 6 एडीजे 6 जीवनलाल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक बेंच न 7 सुरेश कुमार श्रीवास्त व सबजज 1 फौजदारी मामले सीजेएम कोर्ट, बेंच न 8 सब जज 6 आसुतोष कुमार राय फौजदारी मामले वेकेंट कोर्ट और असीजेम 8 , बेंच न 9 चंद्रवीर सिंह सब जज 3 फौजदारी मामले एसीजेएम 3 एवं 5, बेंच न 10 अमित कुमार पांडेय सब जज 7 में फौजदारी मामले ईसीजेम 9, बेंच न 11 अरविंद कुमार प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के यहाँ फौजदारी मामले, बेंच न 12 एन के प्रियदर्शी सब जज 13 में फौजदारी मामले एसीजेम 4, बेंच न 13 एसडीजेएम नितेश कुमार के बेंच में एसडीजेएम कोर्ट के मामले, बेंच न 14 हेना मुस्तफा के बेंच में फौजदारी मामलो की सुनवाई की जाएगी।
बेंच में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह, जनार्धन सिंह, घनशयाम नाथ तिवारी, कमल किशोर सिंह, कामेश्वर तिवारी, कुमार रजनीश, संगीता सिंह, इरशाद अहमद, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मो अमजद अली, श्रीमती राजकुमारी देवी, संगीता पण्डे आदि उपस्थित रहे।
डॉ विजय कुमार पाण्डेय