Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

आरजेडी MLC से ढाई लाख घूस लेते कमिश्नर और अधीक्षक को CBI ने दबोचा

पटना : राजधानी पटना में आज सीबीआई की एक विशेष दस्ते ने एक नेता से रिश्वत लेते हुए जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर समेत दो अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जीएसटी के ये दोनों अफसर राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुबोध राय से ढाई लाख की रिश्वत ले रहे थे। पकड़े गए अफसरों में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर चंदन पांडेय और जीएसटी के सुपरिटेंडेंट शहाबुद्दीन शामिल हैं।

राजद एमएलसी सुबोध राय से ले रहे थे रिश्वत

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी अधिकारी चंदन पांडेय ने राजद एमएलसी सुबोध राय की पत्नी के फ्लोर मिल पर जाकर 8 लाख के रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद तय हुआ कि रिश्वत की पहली किश्त के रूप में ढाई लाख रुपये दिये जायेंगे। इधर इसकी शिकायत सुबोध राय ने सीबीआई से कर दी। मामले का सत्यापन करने के बाद सीबीआई की विशेष टीम ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को धर दबोचा।
सीबीआई की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर को बुद्धमार्ग स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों अफसरों को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि सीबीआई के हत्थे चढ़ा दूसरा अफसर शहाबुद्दीन सेंट्रल जीएसटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर है। अभी कुछ अन्य भ्रष्ट अफसर भी सीबीआई की रडार पर हैं। छापेमारी पटना में सीबीआई के सयुंक्त निदेशक के नेतृत्व में हुई जिसमें एसपी और अन्य अफसर शामिल थे।