अरेराज व चकिया रेफरर अस्पताल में बनेगा पीकू वार्ड : राधामोहन सिंह
मोतिहारी : मोतिहारी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को स्थानीय सदर अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां भर्ती एईएस पीड़ित बच्चों का हाल जाना। अस्पताल में पीकू वार्ड की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि पूरे बिहार में मोतिहारी एवं वैशाली के सदर अस्पताल में ही पीकू वार्ड की व्यवस्था है। कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से जिले के दो रेफरल अस्पतालों में चकिया एवं अरेराज में 15-15 लाख की राशि से पीकू वार्ड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल में 24 बच्चे भर्ती हुए जिसमें 11 ठीक हो कर गए, एक बच्चा यहां से निकल गया। मात्र एक की मृत्यु हुई और चार गंभीर स्थिति में रेफर किए गए हैं।
सिंह ने कहा कि सदरअस्पताल, मोतिहारी में पूरी मुस्तैदी से चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। यहां सभी चिकित्सक और नर्स तत्पर हैं। वहीं मेरे द्वारा अस्पताल के सभी वार्डों में शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है और अस्पताल के बाहर एक सप्ताह के अंदर आरओ प्लांट भी लगा दिया जायगा। मौके पर पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, जिला महामंत्रीद्वय भाजपा डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, सिविल सर्जन डॉ. बीके सिंह, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ.केएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा क्रीड़ा मंच भोला गुप्ता, मीडिया प्रमुख, भाजपा मोतिहारी गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक भाजपा आईटी सेल पंकज सिन्हा, जिलामंत्री भाजपा विनोद कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीएसपी कर्मी हत्याकांड में डीजीपी ने लिया संज्ञान
मोतिहारी : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने पिछले दिनों पीपराकोठी के बंगरी रेलवे गुमटी के समीप सीएसपी कर्मी सुनील कुमार हत्याकांड में संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में प्रभारी एसपी अशोक कुमार सिंह को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा है कि घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें। निर्देश मिलने के बाद एसपी ने गुरुवार को घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की पड़ताल कर पीपराकोठी थाना की पुलिस को घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की हिदायत दी। बता दें कि 18 जून को अपराधियों ने सीएसपी संचालक सुशील गिरि के कर्मी सुनील को बंगरी गुमटी के समीप घेर कर गोली मार मौत के घाट उतार दिया था और कैश लूट भाग निकले थे।
चार में तीन अपराधी की हो गई है पहचान : एसपी
प्रभारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। इस घटना में चार अपराधी शामिल थे। उनमें से तीन को चिह्नित कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इसके लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। बताया कि जांच में यह मामला पूरी तरह हत्या का प्रतीत होता है। क्योंकि लूटेरे धमकाने के लिए गोली मारकर रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं। लेकिन इस घटना में कर्मी को सिर में दो गोली मारी गई है। पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश शीघ्र होगा।
आरटीपीएस में लंबित आवेदन मामले के दोषियों को मिलेगा दंड : डीएम
मोतिहारी : बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत लोक शिकायत निवारण कार्य में आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों की लापरवाही किसी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन-जिन अंचल के आरटीपीएस शिकायत निवारण कार्य में गतिशील नहीं हैं वे हर हाल में लंबित आवेदन का निवारण कार्य पूरा कर लें। जबकि सभी पंचायत सरकार भवन में 30 जून तक आरटीपीएस केंद्र को गतिशील बना लें। शिकायत निवारण के लिए लंबित पड़े आवेदनों के मामले में आरोपित कर्मी अर्थ दंड के भी भागी होंगे। उक्त बातें डीएम रमण कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माधम से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम(बीपीजीआरएस) एवं लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम(आरटीपीएस) अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन कार्य की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। समीक्षा क्रम में उन्होने पाया कि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम/आरटीपीएस अन्तर्गत ऑनलाइन म्यूटेशन से सबंधित हजारों की संख्या में आवेदन कार्य बाधित पड़े हैं। जो आरटीपीएस के उद्देश्यों का उल्लंघन है। सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य सेवाओं हेतु आरटीपीएस अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को समय पर अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का डीएम ने निर्देश दिया। कहा, पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशो के अनुरूप पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस केन्द्र कार्यशील होने के संबध में भी समीक्षा की गई है। जिसमें यह तथ्य उभरकर सामने आया कि पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस केन्द्र कार्यशील होने की दिशा में अपेक्षित प्रगति हुई है। सभी पंचायत सरकार भवनों में 30 जून 2019 तक आरटीपीएस केन्द्र कार्यशील हो, इस दिशा में अनिवार्य रूप से कार्य करने का निर्देश एवं सभी आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक को पूरी निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अन्तर्गत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के निवारण में आपदा प्रबंधन, शिक्षा, कृषि एवं राजस्व आदि के स्तर पर अनेकों परिवाद निवारण हेतु लंबित है। इसी प्रकार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय स्तर पर हुई समीक्षा में अनुमंडल वार यह पाया गया कि चकिया अनुमंडल के अंचल मेहसी, केसरिया, चकिया व कल्याणपुर आदि। मोतिहारी अनुमंडल के अंचल क्रमश: मोतिहारी, सुगौली, कोटवा, तुरकौलिया, बंजरिया अंचल आदि। रक्लौल अनुमंडल के अंचलों में रामगढ़वा, आदापुर, रक्सौल व छौड़ादानो आदि। सिकरहना अनुमंडल के अंचल चिरैया व ढाका आदि में अनेकों आवेदन परिवाद निवारण के लिए लंबित है। बिहार लोक शिकायत निवारण अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को शीघ्र तय समय सीमा के भीतर निवारण का निर्देश दिया गया। आगामी माह से उक्त आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में इसके आरोपित को आर्थिक दंड दिया जाएगा।
राजन दत्त द्विवेदी