मांझी में फाइनेंस कर्मियों से 73 हजार की लूट
सारण : छपरा जिलांतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने क्षेत्र से सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्किंग फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राजेंद्र कुमार और उनके दो कर्मचारियों यशवंत कुमार तथा आनंद कुमार से 73 हजार 728 रुपए लूट लिये। बदमाशों ने उनके दिन भर का कलेक्शन छीनने के दौरान विरोध करने पर चाकू से हमला भी किया तथा बैग में रखे पैसे को लेकर निकल लिए। वहीं घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ट्रक से कुचलकर शिक्षक की मौत
सारण : छपरा जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौराहे के समीप अज्ञात ट्रक ने एक शिक्षक को धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में शिक्षक की मौत हो गई। बताया जाता है कि शिक्षक राकेश कुमार नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी थे और वे भगवानपुर हाट प्रखंड के चकिया विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।
प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की पिटाई
सारण : छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव पहुंचे प्रेमी की लड़की के परिजनों ने जमकर धुनाई करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद प्रेमी ने थाने मे अपने को बालिग बताते हुए शादी करने की बात कही। बताया जाता है कि पूर्व में युवती जब कोलकाता गई थी तब वहीं पर युवक से प्रेम हो गया। बाद में प्रेमिका अपने गांव चली आई। लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा। रोज दिन फोन से बात होती रही। शादी की नीयत से जब वह कोलकाता से चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा।
बरातियों को पीटा व की लूटपाट, सड़क जाम
सारण : छपरा में बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी रविंद्र राम के पुत्र देव कुमार राम की बारात गांव के ही धार्मिक स्थल से गुजर रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने बाजा बजाने को लेकर बारातियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान दूल्हे समेत कई महिलाओं का सामान भी लूट लिया गया। वहीं घटना के बाद सभी बाराती थाने पहुंचे जहां कार्यवाही की मांग कर रहे बारातियों ने छपरा—बनियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के बीच—बचाव व समझाने के बाद जाम को हटाया गया तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई।
कई शराब भट्टियां ध्वस्त, चार गिरफ्तार
सारण : छपरा पुलिस ने शहर के सटे दियारे क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब निर्माण कार्य के खिलाफ अभियान चलाते हुए 2 दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही 1000 से अधिक देसी शराब के पैकेट जप्त किये गए। मौके से चार धंधेबाज को भी पकड़ा गया। पकड़े गए धंधेबाजो को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर ने दी।
रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण
सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने छपरा आज जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान छपरा—लखनऊ एक्सप्रेस के जनरल कोच का भी निरीक्षण किया। वहीं पंखा की व्यवस्था और लाईट की व्यवस्था को तथा शौचालय व बोगी की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा जंक्शन पर चल रहे सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं छपरा—गाजीपुर दोहरीकरण कार्य ससमय पूरा होने की बात कही। रेल प्रबंधक के साथ कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
फादर्स डे पर प्रतियोगिता आयोजित
सारण : फादर्स डे के अवसर पर भजौना निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की थीम ‘हमारे सपनों के भारत’ पर बच्चों के बीच क्राप्ट पेपर प्रोजेक्ट प्रतियोगिता करायी गयी। सभी बच्चों ने चढ़—बढ़ कर हिस्सा लिया । मनीष कुमार सिंह ने कहा कि समय -समय पर ऐसे प्रतियोगिता कराने से बच्चों में हर काम करने में रुचि बढ़ती है साथ ही साथ शारिरिक और मानसिक विकास भी होता है इस अवसर पर मांझी भजौना के सदस्य अभय कुमार ,छोटन कुमार, मृणाल कुमार ,अनुराग कुमार और सदस्या सुषमा कुमारी , स्वीटी कुमारी सलोनी कुमारी मौजूद थे
16 से 20 जून के बीच चलेगा पोलियो अभियान
सारण : छपरा के सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल परिसर से 16 जून से 20 जून तक चलने वाले प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिले के हर घर के बच्चे को जन्म से लेकर 5 वर्ष तक को इस अभियान के तहत पोलियो का खुराक पिलाना है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, सहायिका, आशा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, जहां से बच्चों को खुराक दिया जाना है। जबकि इस अवसर पर आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडे, सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, यूनिसेफ के समन्वयक आरती त्रिपाठी सहित सभी मेडिकल पदाधिकारी उपस्थित रहे।