Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

14 जून : वैशाली की मुख्य ख़बरें

डॉक्टरों ने चमकी बुखार प्रभवित गाँव का किया दौरा

हाजीपुर : प्रखड के चार गॉवो में चमकी बुखार से अब तक 10 बच्चो की मौत हो चुकी है। प्रखंड के हरिवंशपुर सहनी टोला में सबसे अधिक 6, ख़िरखौया में एक, सहथा में दो एवं ब्राहरूप में एक बच्चे  की मौत हो गयी है।

बताया जाता है कि इस बीमारी में बच्चे ठीक ठाक रहते है, पर एकाएक चमकी आने लगता है तथा हाथ पैर कांपने लगता है जबतक परिजन कुछ समझते है तब तक देर हो चुकी होती है। अस्पताल जाते जाते बच्चे की मौत हो जाती है। पूरे प्रखंड के लोग भयभीत है। शुक्रवार को जिला चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर मेडिकल टीम प्रखंड के हरिवंशपुर, ख़िरखौवा, ब्राहरूप एवं सहथा में जाकर  पीड़ित पारिजनो से मुलाकात कर चमकी बीमारी से बचाव के उपाए बताए। साथ ही पीड़ितों को  पीसीएम ओआरएस, जिंक सल्फेट, इज़ीथ्रोमैसीन मैट्रोनिडाजोल सहित अन्य आवश्यक दवाइया वितरण किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर नलिन नयन, डॉ रेखा कुमारी, डॉ अनामिका अमित रंजन, पल्लवी कुमारी, डॉ पूजा सहित आधा दर्जन एएनएम ने प्रखंड के हरिवंशपुर, सहथा,  ब्राहृरूप एवं  ख़िरखौया में जाकर पीड़ित पारिजनो से मुलाकात कर चमकी बुखार से निजात के लिए आवश्यक  निर्देश दिए। प्रखंड क्षेत्र के जिन वार्ड के बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हुए है। अधिकांश जगहों पर गंदगी है। कही मुर्गी फार्म है, तो कही मवेशी पालन के कारण काफी गंदगी है। दो-दो टीमो ने इन सभी गावो में ज्यो ही पहुचा पीड़ितों में इस बीमारी से निजात के प्रति विश्वास जगा। डॉक्टरों की टीम के सदस्यों ने चमकी बुखार से बचाव के लिए चारो गॉवो में 200 परिवारों के बीच ओआरएस  का वितरण किया। लोगो को लक्षण दिखते ही दवा देने एवं अस्पताल में शीघ्र पहुचने की सलाह दी। इन गावो के सभी सामान्य बच्चो को ओआरएस का घोल पिलाने, धूप से बचाने, पूरे शरीर को ढकने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

बाइक सवार अपराधियों ने 1 लाख 64 हजार लूटे

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से लगभग एक लाख 64 हजार रुपए लूट ली है। बताया जाता है की राजापाकर गाँव निवासी राम बहादुर प्रसाद राय इलाहबाद बैंक से पैसा निकल कर घर वापस जा रहे थे। इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने मौका देखते ही राय से रुपए लूट कर भाग निकले। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

10 जून को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

हाजीपीर : पटेढा में 10 जून को घायल गुंजन ने आज पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। मालूम हो कि हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर रास्ट्रीय राजमार्ग-22 पर सराय थाना के पटेढा टोल प्लाजा के निकट एक अनियंत्रित आल्टोकार ने सैदपुर पटेढा निवासी परमानंद साह के पुत्र गूँजेश कुमार(17 वर्ष) को धक्का मार घायल कर दिया था, जिसके बाद पारिजनो ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल हाजीपुर लगाए थे। जहाँ से प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच भेजा गया था। जहाँ गुंजन  की आज मौत हो गयी। घटना के बाद ऑल्टो कार चालक कार छोर कर भाग निकला था। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने ऑल्टो को पुलिस को सौपा दिया। उतेजित ग्रामीण ने घटना के विरोध में पटेढा के निकट यातायात अबरुद्ध भी किया।

दिलीप कुमार सिंह