पटना : राजधानी पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार नया टोला इलाके में पीएन एंग्लो संस्कृत स्कूल के समीप आज अचानाक एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। दिन के 11.30 बजे भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगीं। मछुआटोली—मुसल्लहपुर हाट सड़क पर भीड़ जमा हो गई और लोग आग की विकराल होती लपटों का नजारा देखते रहे। जानकारी के अनुसार आग एक दवा गोदाम में लगी जो धीरे—धीरे पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गयी। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि भवन की दूसरी मंजिल पर ज्वलनशील रसायन भी रखा हुआ था, जिससे आग और तेजी से फ़ैल गयी। हालांकि जानमान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। आस पास के भवन बिलकुल सुरक्षित बच गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आस—पास के घरों में आग फैलने से पहले ही अग्निशमन दल ने आकर उसपर काबू पा लिया। अग्निशमन दल के सब ऑफिसर सुरेंद्र राम ने बताया कि गली काफी पतली होने की वजह से गाड़ियों के आने में थोड़ा समय लगा। पर जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भवन में तीसरे और चौथे मंजिल पर फंसे लोगों के साथ ही एक लकवा पीड़ित बुजुर्ग को अग्निशमन दल के सदस्यों ने बाहर निकला। बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति थोड़ा सदमे में है।
जानकारी के अनुसार भवन में एक ही एंट्री और एग्जिट होने की वजह से अग्निशमन दल को आग बुझाने में थोड़ी दिक्कत हुई पर अब सब काबू में है।
सुचित कुमार