Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

04 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

डीएम ने की कई योजनओं की समीक्षा

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा समाहरणालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में 2020 तक कालाजार उन्मूलन अभियान की गति में नरमी देखते हुए विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के नूडल बस्ती में भी कैंप लगाकर मरीजों की पहचान करते हुए लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया। वहीं 2019 में 8000 की लक्ष्य को पूरा करने में अब तक 5 महीने में मात्र 982 मरीजों को चिन्हित किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए टारगेटपुरा करने व विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। वही प्रखंड स्तर पर बने स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में कार्य की गति देने का भी निर्देश दिया। आए दिन घटने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इससे कर्मचारी तथा डॉक्टरों पर हुए कार्यों में ईमानदारी आएगी जिसको 15 दिन के अंदर में लगाने का निर्देश दिया वहीं कई प्रखंडों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बाद भी नहीं लगने का कारण पूछा गया तथा अविलंब लगाने का  निर्देश दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड बनाए जाने में शिथिल कार्यों को देखते हुए सहायिका व सेवीकाओं को टारगेट के तहत कार्य करने को कहा। कन्या उत्थान में दिए जाने वाले सरकार के द्वारा सहयोग राशि को आधार कार्ड के माध्यम से अविलंब देने के निर्देश दिया। प्रसव के बाद रोगियों को उसकी आवास तक छोड़ने की सुविधा डायल 102 से हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही सेविकाओं द्वारा गोद भराई कार्यक्रम को लेकर गति लाने के निर्देश दी गई। वहीं इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ एमवाईसी, बीएसएनल, पीएम केयर इंडिया के प्रतिनिधि, डीपीओ, आईसीडीएस के पदाधिकारी तथा सीडीपीओ तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कविता व अजय सिंह के भव्य जीत पर दी बधाई

सारण : सिवान के नवनिर्वाचित जदयू संसाद कविता सिंह और जदयू नेता अजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें जीत की बधाई दी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डॉ विशाल सिंह राठौर, जदयू नेता बिहार प्रदेश और साथ में संजीव सिंह निदेशक गुरुकुल स्कूल,पवन श्रीवास्तव, राजू, इत्याद दर्जनों लोग थे। सभी ने कहा कि सिवान के इतिहास में ये पहला मौका है जब इस क्षेत्र का नेतृत्व कोई महिला कर रही है।

भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प, पुलिस भी घायल

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद में पुलिस समझौता कराने पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए मामला को गंभीरता से लेते हुए इस्पेक्टर बीपी आलोक एकमा थाना दाउदपुर रिविलगंज थाना को घटनास्थल पर बुला लिया स्थल पर पड़े घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वही उत्पात मचा रहे लोगों को सर्च अभियान चलाकर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की माहौल को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

महिला को ब्लेड मार छीने मोबाइल व पैसे, गिरफ्तार

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी बाजार में उच्चको ने बाजार में खरीददारी कर रही कई  महिलाओं को ब्लेड मारकर उनसे मोबाइल व पैसा छीन लिया। इस मामले में लोगों ने एक नाबालिक को रंगे हाथ पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पीड़ित महिला परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी मुन्नी देवी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने नाबालिक को पकड़ते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

समर कैंप में बच्चों को मिला वुशू प्रशिक्षण

सारण : छपरा इंटरनेशनल क्यूकुशिन कराटे वुशू युनियन की छपरा इकाई द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। शहर के साह बनवारी लाल सरोवर परिसर में आयोजित कैंप में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। इसके पूर्व कैंप का उद्घाटन जेपीविवि के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ.बीबी त्रिपाठी ने किया। अपने संबोधन में उन्होने बच्चों को खेल के मैदान से दूर होने तथा मोबाईल एवं टीवी के एडिक्ट होने को गंभिर मामला बताया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उधर समर कैंप के पहले दिन बच्चों को लोकप्रिय खेल वुशू के बेसिक टेक्निक का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को वुशू खेल के प्रशिक्षक वरूण कुमार एवं उनकी टीम मेंबर राज पटेल, सत्यम सिंह, आशुतोष कुमार, कुंदन पांडेय एवं सत्यम कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। आगत अतिथियों का स्वागत आईकेकेडोयू सारण के सेकेट्री सह चिफ इंस्ट्रक्टर अनिल कार्की ने किया। उन्होने बताया कि कैंप के दूसरे दिन योग एवं ड्राइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में शहर के विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। कैंप में दिव्या सिंह, विज्ञान श्रीवास्तव, अादित्य, प्रशंसा, दिव्य, सत्यम,समृद्धी, साहिल, शुभम, समीर, रिम्मी,आकांक्षा, प्रसिद्ध,सृष्टी, आकांक्षा समेत अन्य छात्रों का प्रर्दशन सराहनिय रहा।

डीएम ने की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपदा विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की। जिले के सभी तटबंधो का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थलों की मरम्मती के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। गंडक नदी रिंग रोड से संबंधित किसानों को मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया। वही मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी को गैर सरकारी नवो का निबंधन कराने का भी निर्देश दिया तथा उसपर नंबर प्लेट पेंटिंग, भार क्षमता का भी निशान लगाने का निर्देश दिया। तथा अंचला अधिकारियों को प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र तथा पशु चिकित्सालय में उपलब्ध दावा का सत्यापन करते हुए निरीक्षण करने की बात कही और प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाले भुगतान को राशि को अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। वही इस अवसर पर जिले के अंचलाधिकारी एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

गाय द्वारा फसल चरने पर दो पक्षों में विवाद, कई घायल

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी पुरोहित विजय पांडे और जजमान भगवान सिंह के बीच गन्ने की फसल गाय के द्वारा चर जाने को लेकर विवाद हो गई। इस विवाद में विजय पांडे ने गाय को पकड़कर दरवाजे पर बांध लिया। जिसके बाद नाराज भगवान सिंह और विजय पाण्डेय के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में घायलों का इलाज निजी डॉक्टरों द्वारा किये जाने के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। वही दोनों पक्ष स्थानीय थाना पहुंचे जहां सामाजिक स्तर पर दोनों लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

शराब के नशे में पत्नी को पीटा, प्राथमिकी

सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी शमीम अख्तर शराब के नशे में अपनी पत्नी को पीटा और उससे नगद व गहने भी छीन लिए। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कार मामले की जाँच शरू कर दी है।

 चोरों ने उड़ाई नगदी सहित कीमती सामान, प्राथमिकी

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी रामजीत भगत के घर में चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर कीमती सामान, कपड़े, गहने तथा नगद जो बक्से में रखे हुए थे, को गायब कर दिया। तथा गांव के नजदीक ही बक्सा का ताला तोड़ सामान लेकर गायब हो गए। वही सुबह में जब घर वालों के द्वारा बक्सा खोजा गया तो घर से दूर खेत में बक्सा पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोद मोड़ के समीप अनियंत्रित दो बाइक की टक्कर में सिंगर टोला निवासी शशि भूषण गिरी के पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद राहगीरों व परिजनों की सहायता से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जंहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।