सारण : छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की महिला पार्षद निर्मला देवी का अपहरण कर लिये जाने की सूचना मिली है। इस संबंध में पार्षद निर्मला के पुत्र अमित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें उसने मढ़ौरा के ही एक अन्य वार्ड की पार्षद के पति पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि वार्ड नंबर 15 की पार्षद के पति विष्णु गुप्ता एवं अन्य लोगों ने मिलकर उसकी मां का अपहरण कर लिया है। अमित ने बताया कि उसकी मां को खाना खिलाने के बहाने विष्णु गुप्ता सहित कुछ लोग अपने घर ले गए। दो दिन बीत जाने के बाद भी उसकी मां वापस नहीं आई। जब वह उन लोगों से दरियाफ्त और पूछताछ करने पहुंचा तो वे लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद अमित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि मढौरा नगर परिषद के 2 साल पूरा होने पर कुछ वार्ड पार्षदों के बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों को अपने पक्ष में रखने के लिए गोलबंद करने की कवायद चल रही है। संभवत: इसी कवायद के तहत निर्मला देवी को कहीं रखा गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity