Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

29 मई : बेगुसराय की मुख्य ख़बरें

गिरिराज सिंह के पहल पर कर्मियों ने समाप्त किया उपवास

बेगुसराय : त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा स्थायी प्रकृति के कार्यों को समाप्त कर ठेकेदारी में डालने के विरोध में हमारी यूनियन श्रमिक विकास परिषद् के सदस्य सोनू कच्छप एवं संजय कुमार द्वारा 20 मई से जारी अनिश्चितकालीन उपवास, माननीय सांसद गिरिराज सिंह, बेगूसराय के पहल के बाद समाप्त हुई। बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन की और से तरुण विषई, महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) एवं कमल बसुमतारी, उप-महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने जूस पिलाकर कर्मियों का उपवास को समाप्त किया। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री के साथ हुई वार्ता में मानस बोरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक(तकनिकी), अमरेन्द्र कुमार अमर, सांसद प्रतिनिधि एवं प्रबेंद्र कुमार, महामंत्री, श्रमिक विकास परिषद् उपस्थित थे।  प्रबंधन ने कर्मियों द्वारा उठाये गए मुद्दे की जाँच हेतु ऊंच स्तरीय कमिटी का गठन कर अतिशीघ्र न्याय देने का आश्वासन दिया तथा दोनों कर्मियों को सैम्पलर पद पर योगदान हेतु जारी पूर्ववर्ती आदेश को वापस ले लिया।  श्रमिक विकास परिषद् गिरिराज सिंह माननीय सांसद द्वारा कर्मियों को उसका अधिकार वापस दिलाने हेतु पहल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती है।

इस अवसर पर श्रमिक विकास परिषद् के बैजू कुमार, अशोक पासवान, बिजेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार, राजेश पंडित, अजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, अजय प्रसाद, सुधीर कुमार, रमन कुमार चौधरी, मदन कुमार सिंह, आरके पाठक, आदि समेत सैकड़ो कर्मी उपस्थित रहे।

निरंजन सिन्हा