Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

निफ्ट दीक्षांत : गोल्ड मेडल पाकर फूले न समाए युवा

पटना : भारतीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में सोमवार 27 मई को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन गांधी मैदान के समीप ज्ञान भवन में हुआ। इसमें 2019 में स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ—साथ पटना निफ्ट के प्रोफ़ेसर भी मौजूद थे। निफ्ट के विभिन्न डिपार्टमेंट के उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को उनके डिपार्टमेंट हेड के साथ बुलाकर प्रमाण पत्र दिया गया।

सत्र में बढिया करने वाले छात्र-छात्रओं को गोल्ड मेडल के साथ ग्यारह हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में ईशा, स्वेता, शिल्पी, आकांक्षा, आदित्य, कृतिका को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत निफ्ट डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने अपने भाषण के साथ की। उन्होंने कहा कि छात्र यहां सिखने आते हैं और यहां सीखे हुनर का प्रयोग बहार जा कर करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के छात्र देश ही नहीं, बल्कि आबूधाबी और ऑस्ट्रेलिया जैसे फैशन के गढ़ में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसके बाद मंचासीन लोगों ने अपनी बात कही। मंचासीन लोगों में थर्ड आइसाइट के डायरेक्टर दिवांग्शु दत्ता गेस्ट ऑफ़ आनर के रूप में, बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हरजोत कौर मुख्य अतिथि के रूप में, के साथ निफ्ट पटना के प्रमुख लोग मौजूद थे। सभी ने छात्र-छात्रओं को भावी जीवन को लेकर शुभकामनाएं और बधाई दी। हरजोत कौर ने कहा कि आपको हर दिन एक संकल्प लेना होगा कि आपको क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि फैशन में आप हमेशा नया करते हैं, तभी आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का समापन एनएस गोया ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

सुचित कुमार