पटना : दरभंगा सीट पर चुनाव समाप्त होने के साथ ही जदयू को बड़ा झटका देते हुए हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने इस्तीफे की पेशकश की है। अमरनाथ गामी विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। हायाघाट से जद यू के विधायक अमरनाथ गामी ने विधायकी से इस्तिफा मुख्यमंत्री को भेजा है। पार्टी से इस्तिफा नही दिए है। वो पार्टी और मुख्यंमत्री नीतीश कुमार में पूरा भरोसा जताते है।परंतु लोकसभा चुनाव में दरकिनार किये जाने से खासे नाराज है।जदयू नेता व हायाघाट से विधायक अमरनाथ गामी बीते काफी दिनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। गामी ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दरभंगा में इसकी जानकारी दी। इस मामले में उन्होंने कहा कि वो स्वाभिमान से कभी भी समझौता नहीं कर सकते। नाराज विधायक ने पार्टी अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी उपेक्षा होने के बाद पत्र लिखा था। हाल के दिनों में वो पार्टी में अपनी उपेक्षा से लगातार नाराज थे और कई दिनों पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे।
मालूम हो कि अमरनाथ गामी हायाघाट से जदयू विधायक हैं। श्री गामी इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, और जीत भी दर्ज की थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू में चले गए थे और जेडीयू टिकट पर ही वह चुनाव लड़े और विधायक बने।
डा. शंकर लाल