पूजा अर्चना कर स्थानांतरित हुआ अंचल कार्यालय
नवादा : जिले का नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय का नवनिर्मित अभिलेख भवन का विधिवत उद्घाटन हुआ। भवन में भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना किया गया। पंडित अजय पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत भगवान सत्यनारायण की पूजा पाठ कर कथा वाचन किया। इस दौरान यजमान की भूमिका में अंचल कार्यालय सहायक अनुरागनी कुमारी ने निभायी। पूजा अर्चना के उपरांत उपस्थित लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद नवनिर्मित रेकर्ड भवन मे। अंचल कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया।
भवन दो मंजिला बना है। इस भवन के नीचे के तले मे आरटीपीएस काउण्टर होगे, जहा राजस्व कार्यो के अलावे आय, आवासीय, जाति समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाये जायेगे। वही उपरी मंजिल मे अचल कार्यालय होगे, जिसमे अंचलाधिकारी अपने विभागीय कार्यो केसाथ आमजनो की समस्या को गभीरता से सुनकर समाधान करेंगे। भवन पुस्तकालय भवन (लाल भवन) के समीपस्थित रेकर्ड भवन मे अंचल कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।
यह भवन अंचल कार्यालय का रेकडऱ् भवन के रूप मे तकरीबन दो वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था। यह भवन उद्घाटन का वाट जोह रहा था। इस भवन मे तकनीकि कमी रहने के कारण उपयोग में लाया नही जा रहा था। उस कमी को पूरा किया गया। बता दें कि नारदीगंज मे अचल कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 1 जुलाई 2006 को हुआ। तब सबसे पहले अचलाधिकारी के पद पर डा0 रंगनाथ चौधरी बने,अभी 14 वे अंचलाधिकारी के रूप मे दिनांक 18 जुलाई 2018 को कुमार विमल प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया है। पूजा अर्चना के उपरांत सीओ कुमार विमल प्रकाश ने बताया कि इसके पहले अंचल कार्यालय का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर मे स्थित भवन मे संचालित होता था,इस अभिलेख भवन मे विधिवत पूजा अर्चना कर अचंल कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
वाहन ने एक युवक को रौंदा
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के हर्दिया गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोङ भागने मे सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के हर्दिया ग्रामीण छोटु साव के रुप मे की गई है।
पुलिस का कहना है कि छोटु की मौत सड़क हादसे में हई है
वही परिजन हत्या कर शव को एन एच 31 पर फेक देने की बात कह रहे हैं। मामला चाहे जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की छोटु की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर किसी ने हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।
मातृवंदन योजना की सफलता के लिए हुई बैठक
नवादा : नगर के डीआरडीए सभा भवन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित समीक्षा, अनुश्रवण, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय पटना से आये निदेशक अनिता चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, सलाहकार राजीव कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर मिथलेश कुमार के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी सीडीपीओ, ऑगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका एवं प्रखंड स्तर के डाटा इंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य 2017 में प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं के लिए 11 आवेदन प्राप्त करना था लेकिन 2019 में भी अभी तक इस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पटना निदेशालय से आये निदेशक अनिता चौधरी एवं डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा, अनुश्रवण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया ताकि इस वर्ष लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में की जाय। इस योजना अन्तर्गत प्रत्येक पात्र गर्भवती महिलाओं को निर्धारित सभी शर्तें पूरा करने पर नियमानुसार तीन किस्तों में कुल 5000 (पांच हजार) की राशि का लाभ उनके आवेदन पर दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए गर्भवती महिला अपने निकटतम ऑगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना, कार्यालय अथवा जिला प्रोग्राम कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
चार सालों में भी नहीं बन पाया मनरेगा भवन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में मनरेगा भवन का निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है। पंचायतों में यह मनरेगा भवन का निर्माण करने का कार्य चार वर्ष पहले से शुरू किया गया था।
16 पंचायतों में से एक पंचायत टकुआटांड़ को छोड़ बाकी पंद्रह पंचायत में अब तक मनरेगा भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। यह आधा अधूरा भवन अब आवारा पशुओं के लिए आराम गाह बनकर रह गया है। ग्रामीणों की माने तो विभिन्न पंचायतों में आधा-अधुरा पड़ा यह मनरेगा भवन विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की उदासीनता की पोल खोलकर रख देती है, जो यह दर्शाता है कि पदाधिकारी व कर्मी काम के प्रति कितने गंभीर हैं।
मालूम हो कि मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्यारह-ग्यारह लाख की राशि से प्रत्येक पंचायत में मनरेगा भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। भवन अधुरा रहने के कारण एक छत के नीचे पंचायतों का कार्य करने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। भवन निर्माण का काम कब पूरा होगा,इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं हैं। अधुरा भवन वर्तमान में ग्रामीणों का गोयठा व मवेशी के चारे रखने के काम में लाये जा रहे हैं। साथ ही यह अधूरे पड़े भवन मवेशियों का आरामगाह बन चुका है।
कुमार शैलेंद्र का कहना है कि मनरेगा भवन कार्य का निर्माण 2013 – 14 में शुरूआत किया गया है। उस समय के अनुसार मेटेरियल का रेट तय कर कार्य कराया जा रहा था। एमआईएस पर यह प्रावधान नहीं है कि उस मैटेरियल का रेट बदला जा सके। चुकीं कार्य बाधित अलग-अलग कारणों से कभी मुखिया चेंज हुए तो उनके द्वारा वहां नहीं बनेगा हमारे बताये जगह पर निर्माण होना चाहिए। इस तरह के कारणों से कार्यों में शिथिलता बरती गई। जिसके बाद समय बितने पर मैटेरियल के मूल्यों में इजाफा होने से निर्माण में परेशानी आ रही है। उस समय जितनी कार्य हुई थी उसके अनुसार एमवी बुक कर राशि की निकासी कर ली गई है। अब जो राशि बची है उससे मैटेरियल व कार्यों में कहीं ज्यादा राशि लगेगी जिसके कारण लोग कार्य करने से कतरा रहे हैं।
विश्व मलेरिया दिवस पर डीएचएस में हुआ कार्यक्रम आयोजित
नवादा : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मलेरिया रोग का लक्षण तथा इसके बचाव के लिए जन जागरण चलाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उमेश चन्द्रा ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक पूरे भारत को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि खासकर गर्मी के मौसम में बढ़ते मौसम की प्रकोप से कई प्रकार की संक्रामक बिमारियां फैलती है। जिसका समय रहते उपचार नहीं किये जाने पर यह बिमारी जानलेवा भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि गांव पर टोला से लेकर पंचायत स्तर पर मलेरिया रोग की जानकारी दिया जायेगा। तथा डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा। मलेरिया की सही जानकारी हीं इस रोग का सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मलेरिया की जांच एवं इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। सभी पीएचसी को मलेरिया कीट उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विमल प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार, डॉ एसकेपी चक्रवर्ती, डॉ देवाशीष मजुमदार, मलेरिया निरीक्षक जितेन्द्र जैन, ललन कुमार तथा कुमार जैन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
मलेरिया का लक्षण
इस रोग का लक्षण तेज बुखार के साथ शरीर में कपकपी होना, कुछ घंटो के बाद पसीना के साथ बुखार उतरना, एक दो दिन के अन्तराल में पुनः उन्ही लक्षणों के साथ बुखार का चढ़ना व उतरना तथा प्लाजमोडियम नाम परजीवी से संक्रमित मादा एनोफिल मच्छर के काटने से मलेरिया होता है।
मलेरिया रोग से बचाव
मलेरिया रोग से ग्रसित होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर के सलाह पर खुन की जांच एवं इलाज कराये। यह इलाज निःशुल्क सभी पीएचसी में उपलब्ध है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग निश्चित रूप से करे। घर के बगल की नालियों की सफाई करते रहे। तथा प्रत्येक घरो एवं कमरो में डीडीटी का का छिड़काव करें ।
दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर हुई नष्ट
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के वेलड गांव में गांव से सटे दक्षिण खंधा में 2 एकड मे लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि किसान अनिरुद्ध सिंह के खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया।
जब तक गांव से लोग दौड़े तब तक आग बहुत फैल चुकी थी काफी दिक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो 5 एकड़ में लगा गेहूं भी जल जाता जो जलने से बच गया। आग लगने के संबंध में बताया जाता है कि निकटवर्ती गांव भौआर के किसान अपने खेतों में लगे गेहूं के खूंटी को जलाए थे जिस कारन चिंगारी हवा में उड़कर वेलड खंधा में अनिरुद्ध के खेत में जा गिरा।
नाबालिक का विवाह कराना अभिभावक को पड़ा महंगा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड में अफरातफरी उस समय मच गई जब घर आंगन सज धज कर तैयार थी। ठीक उसी समय करीब चार बजे एसडीओ के निर्देश पर सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ ठेकाही गांव पहुंचकर लड़की और उसके माता पिता को रजौली अनुमंडल कार्यालय लाया गया।
बताया जाता है कि ठेकाही गांव के चन्द्र भूषण पांडेय की पुत्री की शादी होने वाली थी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव से बारात का आगमन होना था। इसी बीच स्थानीय व्यक्ति ने गुप्त सूचना प्रशासन को दिया कि यहां एक बाल विवाह होने जा रहा है। इसी पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बाल विवाह को रोकने के लिए सजाए गए मंडप में पहुंचकर छात्रा के साथ उनके माता पिता को भी हिरासत में ले लिया गया।
अनुमंडल दंडाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि छात्रा का आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि की जांच कर तीनों से शपथ लिया गया कि अठारह पूर्ण होने के बाद बिटिया की शादी रचाएंगे। जिसके बाद तीनों को सकुशल मुक्त कर दिया।
स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं परिजनों ने बताया कि टेंट, जनरेटर, समियाना, विवाह में प्रयुक्त होने वाले सभी सामग्री समेत बारात आगमन तक पूरी तैयारी कर लिया गया था। विवाह रुकने से लड़की पक्ष को करीब डेढ़ लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है।
मुंबई में छिपे नवादा के कुख्यात चंदन व प्रहलाद गिरफ्तार
नवादा : जिले के दो कुख्यात चंदन यादव और प्रहलाद यादव पिछले 4 सालों से फरार चल रहे थे। दोनों ही कुख्यात अपराधियों ने बिहार से भाग कर मुंबई में अपना ठिकाना बना लिया था। इन दोनों अपराधियों को पकड़ना नवादा की पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज था। इस बड़े टास्क को पूरा करने की जिम्मेवारी नवादा के एसपी एस हरि प्रसाथ ने डीआईयू के इंचार्ज व तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय को सौंपा था।
मृत्युंजय कुमार ने इस बड़े टास्क को पूरा कर लिया है। लगातार जुटाए गए ठोस इंफॉर्मेशन के आधार पर मुंबई में छापेमारी की गई और दोनों ही कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तार कर नवादा लाया गया एसपी के अनुसार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए मृत्युंजय कुमार की अगुआई में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी।
स्पेशल टीम में रुपौ ओपी के एसएचओ संतोष कुमार, गोविंदपुर एसएचओ ज्योति पुंज और स्वात– 2 के सिपाही राजू कुमार गुप्ता को शामिल किया गया था। यही टीम नवादा से मुंबई गई थी। हत्या, लूट और रंगदारी सहित करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों के एफआईआर इन दोनों कुख्यातों के खिलाफ दर्ज हैं।
जंगल के इलाकों में पुलिस टीम के उपर भी ये अपराधी फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके पकड़े जाने से पुलिस के साथ-साथ नवादा की आम जनता को काफी राहत मिली है ।
चिलचिलाती धूप ने किया सबको परेशान
नवादा : जिले में लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बुरा हो गया है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि इस हफ्ते गर्मी और बढ़ सकती है। इस हफ्ते घर से बाहर जाएं, तो सिर ढक कर निकलें। स्कूल से लौटते बच्चों पर निगाह रखें। उन्हें खूब पानी पिलाएं। पॉल्ट्री फार्म और पशुओं के लिए मुकम्मल पानी का प्रबंध भी कर लें।
दरअसल अगले पांच दिन जिले का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। शुक्रवार को दिन भर जबरदस्त गर्मी पड़ी। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक पारा 41डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह पिछले रोज के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक रहा।
भूगर्भीय जलस्तर में हो रही गिरावट
नवादा : जिले में इस वर्ष समय से पहले हुई तापमान में बृद्धि का असर स्पष्ट रुप से देखा जा रहा है। भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण पांच वर्ष पुर्व गाडे गए चापाकलों ने ना कहना शुरु कर दिया है। हालात यह है कि पीएचईडी द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए 22,531 चापाकलों में से लगभग 15 हजार से अधिक चापाकलबेकार हो चुके हैं। शेष बचे चापाकल भी कबतक पानी दे पाएंगें कहना मुश्किल हैं। विभाग ने तो नया चापाकल लगाने का काम भी बंद कर दिया है। जो बचे हैं उसकी मरम्मति तक नहीं हो पा रही है। वैसे पूर्व में भी विभाग द्वारा चापाकल लगाए जाने के बाद इसकी मरम्मति नहीं की जाती थी। जिनके घरों के पास चापाकल होता था वे अपने स्तर से मरम्मति कराने का कार्य करते रहे है। लेकिन इस बार स्थिति ही कुछ अलग है। भूगर्भिय जलस्तर के काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकलों ने ना करना शुरु कर दिया हैं। इसके लिए अब नए सीरे से बोरिंग की आवश्कता है जो साधारण लोगों के बश से बाहर की बात हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। इस प्रकार की स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों तक ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी है।
आत्मरक्षा के लिए बेटिया सिख रही जुड़ो-कराटे
नवादा : जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रही बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जुड़ो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की दसवीं की छात्राओं को जुड़ो -कराटे की हर तकनीक के बारे में बताया गया। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण देने आए ट्रेनर अरविद कुमार ने कहा कि जुड़ो कराटे सीखने को लेकर छात्राओं में उत्सुकता देखी जा रही है। 30 अप्रैल तक उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने जुड़ो कराटे का लो पंच, फेस पंच, अपर कीक, फोरवर्ड पंच, मिडिल पंच आदि के बारे में जानकारी ली।
विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि छात्राएं जुड़ो कराटे सीख रही हैं। इससे वे आत्मरक्षा को लेकर अधिक सबल होंगी। इससे उन लड़कियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक छोटे लाल, हेमंत कुमार, मदन कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के बाद दो ट्रेंड छात्रा का होगा चयन
विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद दो ट्रेंड छात्राओं का चयन किया जाएगा। जो बाद में अपने सहपाठियों को जुड़ो-कराटे का प्रशिक्षण 40 दिनों तक देंगी।
26 से खाद्यान्न वितरण का आदेश
नवादा : 26 से 28 अप्रैल 2019 तक होगा अप्रैल माह का खाद्यान वितरण। उक्त आदेश जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम2013 के अन्तर्गत खाद्यान वितरण का कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं नवादा को निर्देश दिया कि वितरण व्यवस्था आदर्श रूप में दृढ़ता एवं शुद्धता के साथ सम्पन्न हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपात्र परिवारों को खाद्यान की आपूर्ति नहीं किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अपात्र परिवारों का विवरणी जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं को उपलब्ध करा दें। जिले के अन्तयोदय/पूर्विक्तता प्राप्त परिवारों के अप्रैल 2019 माह का चावल एवं गेहॅू का वितरण किया जायेगा।
गौरतलब हो कि इसके अन्तर्गत प्रति व्यक्ति तीन। किलोग्राम चावल तथा दो किलोग्राम गेहॅू की दर से परिवारों को प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है। चावल का मूल्य तीन रूपये प्रति किलोग्राम तथा गेहूॅका मूल्य दो रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। फुड कलेन्डर के अनुसार वितरण दिवस की अवधि में दिनांक 29 अप्रैल, 2019 से 30 अप्रैल,2019 तक खाद्यान उतसव।दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके उपरान्त छुटे हुए लाभुक जो इस अवधि में खाद्यान नहीं प्राप्त कर सके हों वे 01 मई, 2019 से 07 मई, 2019 तक की अवधि में खाद्यान प्राप्त करेंगे। वितरण दिवस के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान निश्चित रूप से खुली रहेगी। उक्त दिनों में बगैर समुचित कारण एवं सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बिना दुकान बंद पाये जाने पर।जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दी जायेगी। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि खाद्यान वितरण के उपरान्त सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरणप्रणाली के दुकानों का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र निश्चित रूप से समर्पित करेंगे। वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर राशन बिक्रेताओं का लाईसेंस तो रद्द होगा ही वहीं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भी बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने प्रखण्डों के प्रभारी वरीयउपसमाहर्ताओं को भी निर्देश दिया है कि कम से कम दस दुकानों की जॉच स्वयं कर लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली खाद्यान्न वितरण कार्यअपनी देख-रेख में सुनिश्चित करायेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यह।कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं शुद्धता के साथ सम्पन्न हो। डीएम ने जन वितरण केदुकानदारों के क्षेत्र के उपभोक्ताओं से भी मिलकर उनका फिडबैक भी लेने का निर्देश दिया।