Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

तेजस्वी की औकात बस लालू, पीठ में छुरा घोंपने का किया काम : पप्पू यादव

पटना : पप्पू यादव ने आज तेजस्वी पर भड़ांस निकालते हुए कहा कि जिनकी पहचान और वजूद ही लालू यादव के नाम से है, उन्होंने बिहार में महागठबंधन का सर्वनाश कर दिया है। तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पप्पू ने कहा कि ऐसे लोगों ने बिहार में भाजपा को जिताने के लिए हर जगह ऐसे कैंडिडेट खड़ा किये हैं जिससे महागठबंधन को नुकसान पहुंचे। पप्पू यादव ने कहा कि रंजीत रंजन को हराने की पूरी तैयारी इनलोगों ने कर ली है। राहुल गांधी के बुलावे पर भी वे उनकी सभा में नहीं गए।
पप्पू यादव ने कहा कि जिंनकी पहचान कम्प्लीटली अपने बाप के नाम से है, उसने अपनी बहन की सीट पाटलिपुत्र को बचाने के लिए माले से समझौता कर लिया। पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह के माध्यम से इनकी मुलाकात देश के शीर्ष नेताओं से हुई है। गिरिराज सिंह को जिताने के लिए भी इन्होंने समझौते कर लिया है। उन्होंने कहा कि झंझारपुर में देवेंद्र जी को खड़ा करना क्या साज़िश नहीं है। फ़ातमी जी और शकील जी का अपमान करके उन्हें अलग करना क्या साज़िश नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि मुसलमानों को और महागठबंधन को एक साथ खत्म करने की साज़िश रची गई। पप्पू यादव ने प्रश्न किया कि आखिर उन्हें हराने के लिए चाचा-भतीजा एक साथ क्यों आ गए। सुपौल में ये किसको फायदा पहुंचाना चाहते हैं। पूरे सीमांचल में महागठबंधन को समाप्त कर दिया गया। शिवहर में बाहर के आदमी को टिकट नहीं देना चाहिए था। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इन्होंने एनडीए के कैंडिडेट को जिताने के लिए वाक ओवर दिया है। जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है ताकि चुनाव के बाद बीजेपी का सपोर्ट लिया जा सके। मधुबनी में शकील अहमद, बेगूसराय में कन्हैया कुमार और जहानाबाद में अरुण जी को जनाधिकार पार्टी अपना समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि 26-27 को मैं खुद बेगूसराय में कन्हैया के सपोर्ट में रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं की देश के सेक्युलर ढांचा को बचाये रखने के लिए कन्हैया कुमार का समर्थन करें। पप्पू यादव ने कहा कि जिन लोगो ने बीजेपी के साथ मिलकर पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।
मधुकर योगेश