25 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

वीणा के नामांकन में गड़बड़ी, धरने पर बैठे रघुवंश

वैशाली : वैशाली लोकसभा सीट से राजग समर्थित लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के नामांकन में कुछ गड़बड़ी सामने आई है। राजद प्रत्याशी रघुवंश सिंह ने आरोप लगाया है कि लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के द्वारा अपने नामांकन के दौरान दिये गये हलफनामे में आपराधिक मुकदमे से सबंधित जानकारी छुपाई गयी है। राजद प्रत्याशी डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के चुनाव एजेंट ने नामांकन के स्क्रूटनी के क्रम में वीणा देवी को पिछले 10 साल से कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी फरार रहने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर रघुवंश बाबू धरना पर भी बैठ गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली के रिटर्निंग ऑफिसर को दिये गये आवेदन में लालगंज थाना में वर्ष 2005 में दर्ज एक मामले में कोर्ट द्वारा वर्ष 2009 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। लालगंज थाना में एससीएसटी एक्ट के साथ ही आर्म्स एक्ट का भी मामला 2005 में दर्ज किया गया था।
लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी से रिटर्निंग ऑफिसर ने बुधवार की शाम 7 बजे तक इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था; परन्तु लोजपा प्रत्याशी के वकील द्वारा आवेदन देने के बाद इस मामले की सुनवाई गुरूवार की सुबह 9 बजे तय की गई है।

मतदान जागरुकता को लेकर पदयात्रा : “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”

वैशाली : हाजीपुर शहर में स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा शहर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पदयात्रा के माध्यम से लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की। सारा शहर स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा लगाए गए नारों “मत की कीमत बहुत बड़ी है, मत के दम पर देश खड़ा है” तथा “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” से गुंजायमान हो गया। इन बच्चों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी नारा “हम सबने ठाना है वैशाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” बुलंद किया। इस पदयात्रा में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा इस पदयात्रा में वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन भी शामिल हुए। जिलाधिकारी के नेतृत्व में हाजीपुर शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम से पदयात्रा शुरू होकर गांधी चौक से अस्पताल रोड होते हुए थाना चौक, गुदरी बाजार तथा राजेंद्र चौक से कचहरी रोड होते हुए पुन: अक्षयवट राय स्टेडियम में खत्म हुई।

swatva

दंपति से ढाई लाख की लूट

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली में बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक दंपति से दो लाख पच्चास हजार रुपया लूट लिया। यह दम्पति हाजीपुर के आईसीआईसीआई बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और भागने लगे। लेकिन पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और बैग को पकड़े रखा। लुटरों ने उसे काफी दूर तक घसीटा, परन्तु युवक लुटेरों को रोकने में सफल नहीं हो पाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here