Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना साहिब से अशोक कुमार गुप्ता ने किया नामांकन, जुटी भीड़

पटना : पटना साहिब सीट से आज पूर्व डीजीपी अशोक गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान अशोक गुप्ता के हजारों समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। नामांकन से पहले सुबह 8 बजे फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में हजारों की संख्या में समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा के बाद भारतीय नृत्य कला मंदिर से होटल मौर्या होते हुए पैदल मार्च गाँधी मैदान नामांकन स्थल तक पंहुचा। सभा से पूर्व भारतीय नृत्य कला मंदिर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अशोक गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से मुझे पटना साहिब क्षेत्र की जनता का प्यार मिल रहा है उससे ये साफ जाहिर है की जीत लगभग तय है। उन्होंने कहा की जनता का प्रतिनिधि उनके बीच का होना चाहिए न कि दिल्ली, मुंबई में बैठ कर वहां से हुकूमत चलाने वाला। अशोक गुप्ता ने बताया कि हम गरीबी, बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने आये हैं।
उन्होंने कहा की मैंने 35 वर्षों तक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर बिहार की जनता की सेवा की है। अब मौका है कि जनता मुझे मेरे कार्योंं का परिणाम दे।
अशोक गुप्ता ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि आप अपना कीमती वोट ऐसे व्यक्ति को देते आ रहे हैं जो चुनाव के समय तो आपके बीच घूमकर, लम्बा चौड़ा वादा करते हैं। और जब चुनाव जीत जाते हैं तो कभी भी दुबारा पलट कर आपके बीच, आपके क्षेत्र में आपकी कठिनाइयों और आपके दुःख दर्द को समझने नहीं आते हैं। क्या आप ऐसे व्यक्ति को अपना कीमती वोट देना पसंद करेंगे।