Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अब चुप नहीं बैठेगी करनी सेना

पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी संगठन अपना—अपना दांव आज़मा रहे हैं। करनी सेना ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह अब चुप नहीं रहेगी। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने पटना में कार्यकर्ताओं की बैठक की और कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में करनी सेना बड़ा फैसला लेगी। पिछले 50-60 सालों तक बिहार की सत्ता पर जिसने भी राज़ किया उसने क्षत्रियों का शोषण ही किया है। कभी भी उन्हें वो सम्मान या हक़ नहीं दिया जिसके वो हक़दार थे। अब करनी सेना ये सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि करनी सेना क उद्देश्य समाज के सभी तबको को साथ लेकर चलना है। जो भी गरीब असहाय हैं करनी सेना उन्हें मदद करेगी। सूरज पाल सिंह ने कहा कि सवर्ण आरक्षण की लड़ाई करनी सेना ने राजस्थान से शुरू की थी। क्या बिहार में गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण लागू हो गया। यदि लागू हो गया तो कितने गरीबों को उससे फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार में मीडिया ने ऐसे-ऐसे लोगो को हीरो बना दिया है जो कभी बांसुरी बजाता नजर आता है, तो कभी मथुरा की गलियों में भटकता नज़र आता है। उनका इशारा लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तरफ था।
(मधुकर योगेश)