Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

नेपाल और उतर-पूर्वी इलाकों में भूकंप, दहशत का माहौल

नई दिल्ली;देश के उत्तर-पूर्वी और नेपाल से सटे इलाकों में मध्यम तीव्रता भूकंप का झटका महसूस किया गया। 5.8 रिएक्टर तीव्र भूकंप के झटकों के बाद उतर-पूर्वी क्षेत्रों में दहशत का माहौल छा गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि तकरीबन 1:45 बजे पूर्वाह्न में पश्चिमी सियांग जिले से केंद्रित भूकंप के झटके महसूस किए गए।  हालांकि, अमेरिका के जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही थी। बिहार के बॉर्डर से सटे इलाकों में खासकर नेपाल में भी तीव्र झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि नेपाल को राजधानी काठमांडू में एक के बाद एक तीन झटके आए। बहरहाल, कही से भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

गौरतलब है कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप आने का खतरा अधिक रहता है, क्योंकि यह क्षेत्र उच्च भूकंपीय खतरे वाले क्षेत्र में आता है।