40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
वैशाली : तिसीऔता पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुसैनीपुर गांव के एक भुसकाड़ में रखा हुआ चालीस कार्टन अंग्रेजी शराब गुरुवार की रात को बरामद किया है। अवैध शराब के कारोबारी कपिलेश्वर राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उसे हाजीपुर जेल भेज दिया। तिसीऔता थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी और उन्होंने अन्य पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर छापामारी की तो घर के पीछे बने बथान में भुसकाड़ में छिपाकर रखे गए अंग्रेज़ी शराब के कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
एक लाख के नगदी, गहने की चोरी
वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव के एक घर से एक लाख रुपये नगदी समेत लाखों रुपये का गहना चुरा लिया गया। जब गृह स्वामी बिदुपुर पीएचसी में एम्बुलेंस चलाने की ड्यूटी पर था तभी यह घटना हुई। इस मामले में एम्बुलेंस चालक मणि कुमार के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है। मणि कुमार ने बताया कि घर का मुख्य गेट गलती से खुला रह गया था और इसी का फायदा उठाकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए और बक्सा लेकर घर के पीछे चौड़ में ले भागे। चोर बक्से में रखे एक लाख रुपया नगद के अलावा सोने की जितिया, मंगलसूत्र, सीकरी, फूल, हार, अंगूठी, चांदी के पायल, नए शर्ट पेंट का कपड़ा, साड़ी आदि चुरा ले गए। सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी।
देशी कट्टे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
वैशाली : गोरौल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ एक बाइक पर सवार दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर पंचायत का रहने वाला बताया गया है। गोरौल पुलिस ने आपराधिक घटना पर लगाम लगाने हेतु सोन्धो, पोझा, बरेवा, गोरौल बाजार में सघन छापेमारी और वाहन चेकिंग शुरू की थी। इसी क्रम में दोनों अपराधी पकड़ लिए गए। बताया जाता है कि पकड़े गए दोनो अपराधियों की पहचान नथुनी महतो का पुत्र प्रिंस कुमार और उमेश सिंह का पुत्र राजकिशोर सिंह उर्फ मंटू सिंह के रूप में हुई है। गोरौल पुलिस ने बताया कि गोरौल थाना क्षेत्र के अलावे आसपास के क्षेत्रों में हुई विभिन्न आपराधिक घटनाओं में दोनों की संलिप्तता रही है। सूत्र के अनुसार दोनों अपराधी से पुलिस किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है ।
पांच लाख की रंगदारी मांगी
वैशाली : वैशाली प्रखंड क्षेत्र के अबुलहसन पंचायत के सरपंच पति ताराकांत कुमार से गुरुवार की रात को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। एक हफ्ते के अंदर मांग पुरी नहीं किये जाने पर जान से मार देने की धमकी भी ढि गयी है। इस मामले में वैशाली थाना ले बेलसर ओपी क्षेत्र के माधोपुर राम गांव के निवासी सर्वेश चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
मनचले की पिटाई
वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के छोटी मड़ई मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर को एक मनचले को पकड़ उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की गयी। मनचले की पिटाई की सूचना पा कर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा आक्रोशित लोगों से छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटी मड़ई मोहल्ला निवासी श्याम भगत के पुत्र उदय पासवान के रूप में हुई है।
(सुजीत सुमन)