पटना : लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप के खिलाफ राजद अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि तेजप्रताप यादव ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। यह घोर अनुशासनहीनता है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संज्ञान में पूरा मामला है। इस पर अध्यक्ष जरूर अनुशासन समिति बनाकर कार्रवाई कर सकते हैं। तेजप्रताप अपने उम्मीदवारों को बिहार में दो जगहों—जहानाबाद और शिवहर से उतारना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें सीटें नहीं दी। इस कारण तेजप्रताप नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार भी शुरू कर दिया। तेजप्रताप पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। तेजप्रताप यादव ने शिवहर का दौरा कर लालू राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी अंगेश सिंह के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अपने समर्थित उम्मीदवार चंद्र प्रकाश यादव के चुनाव प्रचार को लेकर तेजप्रताप जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र भी पहुंचे जहां अस्पताल परिसर में शहीद जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत उन्होंने हैदर सैलानी की मजार पर चादरपोशी कर अपने उम्मीदवार के जीत की दुआ मांगी थी। तेजप्रताप यादव ने अपने समर्थित उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश के प्रचार को लेकर जहानाबाद, टेहटा,घोषी और काको में जाकर विभिन्न मंदिर दरगाह और महा पुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां तेजप्रताप ने कहा कि चूंकि राजद के घोषित प्रत्याशी पिछले तीन बार से जहानाबाद से चुनाव हार रहे हैं इसलिए वो अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity