Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

19 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के एक घर में आग लग गई। जिससे घर की लाखों की संपति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि गुरूवार की दोपहर अचानक दरियापुर निवासी दया राम के घर से धुआं निकलने लगा। धुआं को देख लोग घर के अंदर प्रवेश किया। तब देखा कि घर में आग लग गई है और आग की लपटे तेज पछुआ हवा के कारण तेजी से फैल रहा है। देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।

घर में रहे दया राम ने काफी मशक्कत के बाद स्वयं व अपने परिजन को बाहर निकालकर जान बचाया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पूरा घर जलकर राख हो गया था। पीड़ित दया राम ने बताया कि घर में रखे कपड़ा, विस्तर सहित अन्य समान जल गया।

विधवा महिला ने न्यायालय में पुलिस के विरूद्ध दायर किया परिवाद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बेली शरीफ मुहल्ला के एक विधवा महिला ने नगर थाना पुलिस पर घर में घुसकर अभद्र व्यवहार व लूटपाट करने का आरोप लगाई है। पीड़ित महिला बेली शरीफ निवासी स्व महेन्द्र चौधरी की पत्नी पुतुल देवी ने घटना के बाद अदालत में पुलिस के विरूद्ध परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। दायर परिवाद में पीड़िता ने कहा है कि नगर थाना के दारोग मनिष कुमार 17 अप्रैल की रात्रि लगभग 12 बजे दल बल के साथ छत के सहारे मेरे घर में प्रवेश कर गया था और उसने यह भी बताई है कि बिना महिला पुलिस के रात्रि में किसी महिला के घर घुसकर तांडव मचाना पुलिस की ज्यादती को दर्शाता है। दायर परिवाद में महिला ने कहा है कि मेरा पुत्र 10 अप्रैल को एक मामले में न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। वह अभी जेल में बंद है। उसने यह भी बताया कि जेल में बंद मेरे पुत्र से मुझे कोई लेना देना नहीं है। उसका गलत आचरण के कारण मै उसे घर से बाहर कर दिया। जिसके बाद वह दूसरे घर में रह रहा है। बावजूद पुत्र के द्वारा किये गये गलत कार्यो का दण्ड एक विधवा मां को देना कहां तक उचित है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मेरे घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखा दो भर का सोने का जेवरात और 20 हजार रूपये लूटकर चला गया। तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस की पिटाई से जख्मी होने के बाद मै इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएम ने दी गेहूं खरीदने का निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने एसएफसी को निर्देश दिया कि 15 मई 2019 तक टीएचआर की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें। गेहूं अधिप्राप्ति में 2800 एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया,गया है। दिनांक 30 जून, 2019 तक हर हाल में अपना लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने बीसीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पैक्स समितियों का गेहूं खरीदने का प्रस्ताव दो दिनों के अन्दर डीसीओ को दें। लगभग पैक्स को 30 करोड़ का भुगतान एसएफसी द्वारा कर दिया गया है।मौके पर बाबू राजा, दीपक कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

पीडीएस का 250 बोरा चावल जब्त

नवादा : जिले में पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर पकरीबरांवा, कौआकोल, सिरदला व रजौली में चरम सीमा पर है। इसी कङी में कालाबाजारी में जा रहे 250 बोरा चावल को जब्त किया गया है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागीबडीहा गांव के समीप एक मील में गुप्त सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गई।  छापेमारी के दौरान गोदाम एवं ट्रक पर लगभग 250 बोरी पीडीएस चावल को जब्त कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गोदाम में पीडीएस की चावल मंगाई गई है और संध्या को उसको अन्यत्र डिलीवरी किया जाएगा। जिसके आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नवादा सदर के आपूर्ति पदाधिकारी आशीष इकवाल एवं आरडीडीओ मुकेश चौधरी स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। जांच के दौरान ट्रक पर चावल को मजदूर लोड कर रहे थे। जैसे ही अचानक अधिकारी की गाड़ी स्थल पर लगी मजदूर फरार हो गए। बाद में आपूर्ति पदाधिकारी बोरे को खोल कर चावल का सैंपल लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चावल की जांच की जा रही है यदि चावल पीडीएस के होंगे तो गोदाम मालिक एवं वाहन मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने बताया कि चावल की जांच की जा रही है। यदि चावल पीडीएस के होंगे तो दोषी कतई बख्शा नहीं जाएगा।