नवादा : एक नाबालिग लड़की के साथ शादी करने पहुंचे उत्तरप्रदेश के दूल्हे को पुलिस ने मंडप से उठाकर हवालात पहुंचा दिया। मामला नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का है। बताया जाता है कि वरेली जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के कोसमा गांव निवासी सोनपत चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र सूरज चौधरी शादी करने नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव पहुंचा था। लोदीपुर गांव की एक नाबालिग लड़की से उसकी शादी होनी थी। लड़की की आयु महज 14 वर्ष है। लोदीपुर गांव स्थित शिवाला में विवाह की रस्म अदायगी चल रही थी। इसी बीच तटवासी समाज न्यास को इसकी सूचना मिल गई।
न्यास के सदस्यों ने अकबरपुर थाना पुलिस की मदद से मंदिर में धावा बोला और शादी को रोक दिया। दूल्हा-दुल्हन को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया। पीछे से कन्या पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे। मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कानूनी तौर पर शादी अवैध होने के कारण थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार की राहत देने से इन्कार कर दिया। दूल्हा हवालात में बंद है। लड़की भी पुलिस संरक्षण में है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दूल्हे को जेल भेजा जाएगा तथा लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके बाद कोर्ट के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, तटवासी समाज की सचिव कल्याणी कुमारी ने बताया कि दूसरे राज्यों के युवक रुपये का प्रलोभन देकर बिहार में कम उम्र की लड़कियों से शादी कर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं और वहां देह व्यापार कराते हैं। अगर समय रहते इनलोगों को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में इस प्रकार की घटनाएं और सामने आएंगी। तटवासी समाज के धावा दल में कल्याणी कुमारी के साथ शैलेंद्र प्रसाद, रवि रंजन शर्मा, मारकण्डे कुमार, गोपाल कुमार, अभय कुमार आदि शामिल थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity