बेगूसराय : देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जब आज बेगूसराय में स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने वामदल प्रत्याशी कन्हैया कुमार से शपथ पत्र भरने को लेकर संपर्क साधा तो उन्होंने इस मुहिम के साथ मुस्तैदी से साथ खड़े होने की बात कही। हालांकि कन्हैया कुमार ने शपथ पत्र में लिखे अभियुक्त शब्द पर आपत्ति जाहिर करते हुए हस्ताक्षर करने से किया इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे एक सेंसेटिव व्यक्ति हैं। ऐसे में शपथ पत्र पर से अभियुक्त शब्द हटा दीजिए, इसके बाद ही वे हस्ताक्षर करेंगे।
कन्हैया ने कहा कि लोकसभा का चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी हारे या जीते, लेकिन ऐसे मुद्दों पर उसे हर परिस्थिति में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि वे सांसद बनते हैं तो इस विषय पर मजबूती से आवाज उठाएंगे। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी धीरज नारायण ने कहा कि यदि वह जीतते हैं तो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के सवाल पर बजट में 15% का प्रावधान करवाने के लिए सरकार के समक्ष आवाज उठाएंगे। साथ ही सामान्य जिंदगी में भी ऐसे मुद्दों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वैसा कोई भी प्रत्याशी जिस पर रेप का केस दर्ज है, लोगों को उसे वोट डालने से परहेज करना चाहिए। साथ ही ऐसे प्रत्याशियों को नामांकन करने से भी वंचित कर देना चाहिए। अभियान का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि देश के 543 संसदीय क्षेत्र में चुनाव अभियान के दौरान खड़े सभी प्रत्याशियों से महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के सवाल पर शपथ पत्र भरवाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसे स्लोगन दिया गया है—’रेप फ्री भारत’। इस अभियान का नेतृत्व देश में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी कर रहे हैं। वहीं बिहार की 243 स्वयंसेवी संगठनों का नेटवर्क सीसीएसटी लीडरशिप की भूमिका निभा रहा है। इसके तहत बेगूसराय सीसीएसटी कमेटी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत विवेक विकलांग संस्थान सह जन उत्थान संस्थान के सचिव मनोज कुमार, साइंस फॉर सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार, आभा सिंह, प्रमोद कुमार ने हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर ब्लू क्रॉस बहुद्देशीय सोसायटी के सचिव प्रमोद झा, लक्ष्य ज्योति महिला विकास केंद्र के सचिव आभा सिंह, संपूर्ण जागृति के सचिव विकास रंजन, महिला विकास केंद्र की सचिव शकुंतला देवी एवं जयमति शिशु एवं महिला विकास केंद्र के सचिव रणवीर कुमार उपस्थित थे।
निरंजन सिन्हा