सारण : छपरा शहर स्थित सलेमपुर मुहल्ला निवासी नेहाल अहमद ने 13 अप्रैल, 2019 को पटना आनंदपुरी से छपरा के लिए ओला कंपनी की वाहन की सेवा ली थी। जिसके घटिया सर्विस व खटारी गाड़ियों को लेकर शहर के जायका रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर बताया कि ओला के घटिया सर्विस तथा अधिकारियों के घटिया बर्ताव को लेकर उपभोक्ता फोरम व उच्च न्यायालय में जायेंगे। नेहाल अहमद ने यह भी बताया कि हमारे जैसे लाखो उपभोक्ता प्रतिदिन एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं और कई तरह की सेवाएं लेते हैं। लेकिन उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार इन कंपनियों को कैसे अनुमति दे देती है जिसमे गंदी सीटें, खराब एसी, टुटे दरवाजे होती है। ओला जैसे बड़ी कंपनियों के द्वारा भोले-भाले ग्राहकों से पैसा ऐठे जा रहे है। उपभोगता को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है यह दुर्भाग्य की बात है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity