Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

स्व. परमानंद सिंह की पुण्यतिथि मनी, पिछले साल बेटा हुआ शहीद

वैशाली : महुआ अनुमंडल के जंदाहा प्रखंड के मलकौली गाँव में स्वर्गीय परमानंद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके निजी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें याद किया। स्व. परमानंद सिंह के पुत्र ने बताया कि आज ही के दिन आठ वर्ष पूर्व सेवा काल में ही उनके पिता की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। स्व. परमानंद सिंह के पुत्र राकेश कुमार “मुन्ना”, सेवानिवृत्त दारोगा रतेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, रौशन, कृतिका, पिंकी आदि के साथ साथ अनेकों समाजसेवी तथा गणमान्य सहित आमजन भी इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बताते चलें कि स्व. परमानंद सिंह के पुत्र स्व. संजीत कुमार भी आईटीबीपी में एएसआई के पद पर चीन सीमा पर लेह लद्दाख़ में सेवा दे रहे थे। पर सेवा के दौरान ही उनका ब्रेन हैमरेज हुआ और उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में 25 नवम्बर, 2018 को भर्ती कराया गया। परन्तु, 30 नवंबर 2018 को उनकी मृत्यु हो गयी। फिर इनके परिजनों ने केन्द्र सरकार से शहीद का दर्जा देने की मांग की, जिसे भारत सरकार ने मान लिया। एएसआई संजीत कुमार के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज द्वारा लाया गया। तब पूरे सैनिक सम्मान के साथ कोनहारा घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गयी।
(सुजीत सुमन)