Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट मधुबनी

पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी का राजद से इस्तीफा

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद के कद्दावर मुस्लिम नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आज बुधवार को उन्होंने आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले ही फातमी ने पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के साथ ही फातमी ने तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। मधुबनी से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए फातमी ने कहा कि मुझे पार्टी ने छह साल के लिए बिना नोटिस दिए निकाला है, लेकिन तेजप्रताप यादव जो रोज पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

उन्होंने कहा कि मधुबनी में 18 अप्रैल को लास्ट डेट है नॉमिनेशन का और अगर उस दिन तक भी राजद कोई निर्णायक फैसला नहीं लेगा तो मैं निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा। मालूम हो कि फातमी लालू यादव के काफी करीबी नेता रहे हैं। मधबनी से वे चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, लेकिन महागठबंधन ने मधुबनी सीट घटक दल मुकेश साहनी की पार्टी को दिया है। ऐसे में राजद के लिए फातमी की बात मानने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसी सब ड्रामे के बीच आज फातमी ने इस्तीफा दे दिया।