क्यों दें देशद्रोहियों को वोट? रामदीरी के लोगों ने पूछा तो बैरंग लौटे कन्हैया
बेगूसराय : जेएनयू ब्रांड छात्र नेता और बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार को आज मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी गांव में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान यहां पहुंचे कन्हैया को रामदीरी के लोगों ने यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया कि ‘हमलोग देशद्रोहियों को वोट नहीं देंगे’। उत्तेजित करने वाले भाषणों के लिए चर्चित कन्हैया को रामदीरी के लोगों ने देश विरोधी टुकड़े—टुकड़े गैंग का समर्थक कह उनसे दनादन कई सवाल पूछे।
मंगलवार की चिलचिलाती दुपहरी में रामदीरी गांव में ग्रामीणों ने कन्हैया व उनकी टीम में शामिल लोगों को यह कहना शुरू कर दिया कि-आपको कैसी आजादी चाहिए? क्या देश आजाद नहीं हुआ? आप कहते हैं कि-भारत के कितने टुकड़े? क्या करना चाहते हैं आप? हद है। आप किस विचारधारा से हैं? यही नहीं, उन्हें यह भी का गया कि भाूमिहारों का जब अपमान हो रहा था, तो आप कहां सोये थे। सर्वण आरक्षण के विरोध के समय आप चुप क्यों थे? आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि-खाली इंशा अल्ला कहला से कुछ नई होतो…।